ETV Bharat / state

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह भाजपा में शामिल

author img

By

Published : Jun 14, 2023, 9:33 AM IST

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. जयवीर सिंह को 7 अप्रैल को सपा का जिलाध्यक्ष बनाया गया था.

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह भाजपा में शामिल
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह भाजपा में शामिल
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह भाजपा में शामिल

मेरठ: निकाय चुनावों से पहले समाजवादी पार्टी में शुरू हुई बगावत अभी भी शांत होती दिखाई नहीं दे रही है. समाजवादी पार्टी ने 7 अप्रैल 2023 को जयवीर सिंह को पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाया था. लेकिन, महज 2 महीने में ही उनका पार्टी से मोहभंग हो गया और उन्होंने अपने जिलाध्यक्ष के ओहदे की भी परवाह न करके भारतीय जनता पार्टी का दामन मंगलवार को थाम लिया.

एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह को भाजपा जॉइन कराई. जिलाध्यक्ष के अलावा सपा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मलिक ने भी सपा छोड़ी है. फिलहाल, सपा के जिलाध्यक्ष को बीजेपी में शामिल कराने में ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर की अहम भूमिका मानी जा रही है. मेरठ के बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशोदिया ने सपा के जिलाध्यक्ष का पार्टी में स्वागत करते हुए उनको अपनी पार्टी में शामिल कर लिया.

इस बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्य मंत्री राजपाल सिंह का कहना है कि ये तो पहले भी बीजेपी में एक बार गए थे. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो जयवीर सिंह समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष थे. उसके बाद जैसे ही सरकार बदली थी, तब भी जयवीर सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे और उसके बाद फिर वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. इसके बाद 7 अप्रैल को करीब दो माह पहले ही सपा ने उन्हें पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाया था.

समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की नीतियों और प्रदेश अध्यक्ष की नीतियों से प्रभावित होकर सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुआ हूं. जयवीर सिंह ने कहा कि किसी पद की लालसा नहीं है. अगर किसी पद का लालच होता तो वह पार्टी न छोड़ते. क्योंकि, पार्टी में वे जिलाध्यक्ष थे. उन्होंने कहा कि जो काम उन्हें पार्टी सौंपेंगी, वे उस कार्य को निभाएंगे. अपनी पुरानी पार्टी सपा के लिए कहा कि वहां सपा के विधायक हैं, जिन्होंने निकाय चुनावों में हराने का काम किया. उन्होंने कहा कि जब सपा मुखिया मेरठ आए तो उनके रोड शो के रूट को डिस्टर्ब किया गया. रोड शो में भी उनके साथ कोई विधायक तक चलने के लिए तैयार नहीं था.

गौरतलब है कि जयवीर सिंह से पहले पूर्व राज्य मंत्री राजपाल सिंह जी मेरठ के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष थे. ऐसे में उन्होंने कहा कि यह बेहद चिंता का विषय है और इस पर तो मंथन की भी आवश्यकता है. निकाय चुनाव के दौरान जब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव मुस्लिम बाहुल्य इलाके में रोड शो करने आए थे. उस वक्त भी रास्ते में कुछ पोस्टर लगाए गए थे, जिन पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह के बारे में उन्हें संघ से जुड़ा नेता बताया गया था. हालांकि, वह बात वहीं आई गई हो गई थी, उस पर कोई चर्चा भी तब नहीं हुई थी.

यह भी पढ़ें: मंत्री संजय निषाद ने श्रृंगवेरपुर में बने मस्जिद हटाने की मांग की, अयोध्या के संतों ने किया समर्थन

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह भाजपा में शामिल

मेरठ: निकाय चुनावों से पहले समाजवादी पार्टी में शुरू हुई बगावत अभी भी शांत होती दिखाई नहीं दे रही है. समाजवादी पार्टी ने 7 अप्रैल 2023 को जयवीर सिंह को पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाया था. लेकिन, महज 2 महीने में ही उनका पार्टी से मोहभंग हो गया और उन्होंने अपने जिलाध्यक्ष के ओहदे की भी परवाह न करके भारतीय जनता पार्टी का दामन मंगलवार को थाम लिया.

एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह को भाजपा जॉइन कराई. जिलाध्यक्ष के अलावा सपा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मलिक ने भी सपा छोड़ी है. फिलहाल, सपा के जिलाध्यक्ष को बीजेपी में शामिल कराने में ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर की अहम भूमिका मानी जा रही है. मेरठ के बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशोदिया ने सपा के जिलाध्यक्ष का पार्टी में स्वागत करते हुए उनको अपनी पार्टी में शामिल कर लिया.

इस बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्य मंत्री राजपाल सिंह का कहना है कि ये तो पहले भी बीजेपी में एक बार गए थे. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो जयवीर सिंह समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष थे. उसके बाद जैसे ही सरकार बदली थी, तब भी जयवीर सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे और उसके बाद फिर वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. इसके बाद 7 अप्रैल को करीब दो माह पहले ही सपा ने उन्हें पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाया था.

समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की नीतियों और प्रदेश अध्यक्ष की नीतियों से प्रभावित होकर सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुआ हूं. जयवीर सिंह ने कहा कि किसी पद की लालसा नहीं है. अगर किसी पद का लालच होता तो वह पार्टी न छोड़ते. क्योंकि, पार्टी में वे जिलाध्यक्ष थे. उन्होंने कहा कि जो काम उन्हें पार्टी सौंपेंगी, वे उस कार्य को निभाएंगे. अपनी पुरानी पार्टी सपा के लिए कहा कि वहां सपा के विधायक हैं, जिन्होंने निकाय चुनावों में हराने का काम किया. उन्होंने कहा कि जब सपा मुखिया मेरठ आए तो उनके रोड शो के रूट को डिस्टर्ब किया गया. रोड शो में भी उनके साथ कोई विधायक तक चलने के लिए तैयार नहीं था.

गौरतलब है कि जयवीर सिंह से पहले पूर्व राज्य मंत्री राजपाल सिंह जी मेरठ के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष थे. ऐसे में उन्होंने कहा कि यह बेहद चिंता का विषय है और इस पर तो मंथन की भी आवश्यकता है. निकाय चुनाव के दौरान जब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव मुस्लिम बाहुल्य इलाके में रोड शो करने आए थे. उस वक्त भी रास्ते में कुछ पोस्टर लगाए गए थे, जिन पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह के बारे में उन्हें संघ से जुड़ा नेता बताया गया था. हालांकि, वह बात वहीं आई गई हो गई थी, उस पर कोई चर्चा भी तब नहीं हुई थी.

यह भी पढ़ें: मंत्री संजय निषाद ने श्रृंगवेरपुर में बने मस्जिद हटाने की मांग की, अयोध्या के संतों ने किया समर्थन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.