मेरठ: अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले उन्नाव के भाजपा सांसद साक्षी महाराज सोमवार को मेरठ पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अयोध्या प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गए फैसले का स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून बनना चाहिए, जिसको लेकर सभी धर्म और संप्रदाय के लोगों को इस पर सरकार से कानून बनाने की अपील करनी चाहिए.
भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि 70 साल से इस मुद्दे पर राजनीति हो रही थी, जो कि मात्र 41 दिन में ही निपट गया. उन्होंने रामलला भूमि के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुआ कहा कि 70 साल तक इन्होंने देश में अयोध्या विवाद पर राज किया लेकिन इसे सुलझाने की कोशिश नहीं की. उन्होंने कहा कि जनता अब समझ गई है कि इस मुद्दे को चालीस दिन में सुलझाया जा सकता था.
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर जिस तरह से पूरे देश ने सौहार्द दिखाया, उसके लिए पूरा देश अभिनंदनीय है. अब हमारा राष्ट्र एकता के रास्ते पर चल रहा है और मंदिर-मस्जिद के मुद्दे बहुत छोटे हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- अयोध्या: भाजपा कार्यालय में शुरु हुआ रामचरितमानस का पाठ, सांसद लल्लू सिंह रहे मौजूद
साक्षी महाराज ने कहा कि अब समय आ गया है कि देश में हर धर्म के लिए दो बच्चों का कानून बने. जनसंख्या एक अभिशाप बन रही है. इसलिए अब जनसंख्या नियंत्रम पर कानून बनना चाहिए. यह राष्ट्र हित के लिए जरूरी है. सभी धर्म और संप्रदाय के लोगों को इस पर सरकार से कानून बनाने की अपील करनी चाहिए.