ETV Bharat / state

शाहजहांपुर के बाद अब मेरठ और बदायूं से भी नंदी के दूध पीने की अफवाह

उत्तर प्रदेश के मेरठ और बदायूं जिले में भगवान नंदी के दूध पीने की खबर आग की तरह फैल गई है. इसके बाद दोनों जिलों में भगवान के दर्शन और दूध पिलाने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं.

नंदी भगवान को दूध पिलाते श्रद्धालु.
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 1:15 PM IST

मेरठ/बदायूं: इन दिनों यूपी के कई जिलों से भगवान शिव की सवारी महाराज नंदी के दूध पीने की खबरें आ रही हैं. मेरठ और बदायूं से भी ऐसी ही खबरें सामने आई हैं. इससे पहले शाहजहांपुर में भी ऐसी अफवाह उड़ी थी. अफवाहों के बाद शिवालयों में और भीड़ लग गई है. हर कोई भगवान नंदी को दूध पिलाने के लिये आतुर दिख रहा है. कहा जा रहा है कि प्राचीन शिव मंदिरों में नंदी भगवान दूध पी रहे हैं.

नंदी भगवान को दूध पिलाते श्रद्धालु.
  • सावन के दूसरे सोमवार को अद्भुत नजारा देखने को मिला.
  • मेरठ के सिसौली गांव स्थित प्राचीन मंदिर पर नंदी बाबा के दूध पीने की अफवाह उड़ी.
  • बदायूं के बिल्सी तहसील के गांव खितौरा के शिव मंदिर में भी इस तरह की बातें सामने आईं.
  • दोनों जिलों में भगवान नंदी के दूध पीने की खबर आश्चर्य का विषय बना हुआ है.
  • दूर-दूर से आस्थावान दर्शन और नंदी को दूध पिलाने के लिए पहुंच रहे हैं.
  • इससे पहले शाहजहांपुर में भी भगवान नंदी के दूध पीने की अफवाह उड़ी थी.

मेरठ/बदायूं: इन दिनों यूपी के कई जिलों से भगवान शिव की सवारी महाराज नंदी के दूध पीने की खबरें आ रही हैं. मेरठ और बदायूं से भी ऐसी ही खबरें सामने आई हैं. इससे पहले शाहजहांपुर में भी ऐसी अफवाह उड़ी थी. अफवाहों के बाद शिवालयों में और भीड़ लग गई है. हर कोई भगवान नंदी को दूध पिलाने के लिये आतुर दिख रहा है. कहा जा रहा है कि प्राचीन शिव मंदिरों में नंदी भगवान दूध पी रहे हैं.

नंदी भगवान को दूध पिलाते श्रद्धालु.
  • सावन के दूसरे सोमवार को अद्भुत नजारा देखने को मिला.
  • मेरठ के सिसौली गांव स्थित प्राचीन मंदिर पर नंदी बाबा के दूध पीने की अफवाह उड़ी.
  • बदायूं के बिल्सी तहसील के गांव खितौरा के शिव मंदिर में भी इस तरह की बातें सामने आईं.
  • दोनों जिलों में भगवान नंदी के दूध पीने की खबर आश्चर्य का विषय बना हुआ है.
  • दूर-दूर से आस्थावान दर्शन और नंदी को दूध पिलाने के लिए पहुंच रहे हैं.
  • इससे पहले शाहजहांपुर में भी भगवान नंदी के दूध पीने की अफवाह उड़ी थी.
Intro:एंकर|
बिल्सी तहसील के गांव खितौरा के शिव मंदिर पर भगवान शिव की प्रतिमा के साथ बैठे नंदी बाबा अचानक दूध पीने लगे तब श्रद्धालुओं की मंदिर के बाहर लाइन लग गई सैकड़ों लोगों ने पूजा पाठ के साथ नंदी बाबा को दूध पिलायाBody:मामला सोमवार की सुबह खितौरा गांव का है एक महिला श्रद्धालु ने पूजा पाठ के बाद नंदी बाबा को दूध पिलाना शुरू किया कुछ ही पल में पूरा दूध नंदी बाबा पी गए इस मामले की जानकारी गांव तथा पड़ोस के लोगों को हुई तो लोग घरों से शिव मंदिर पर दूध ले कर दौड़ पड़े दोपहर तक सैकड़ों श्रद्धालु महिला पुरुषों ने नंदी बाबा को दूध पिलायाConclusion:1_visual1_vite_ shivpal singh etv bharat bikau badaun up 9761971100
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.