ETV Bharat / state

लखनऊ में किराना व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या, सड़क किनारे मिली लाश - MURDER OF GROCER IN LUCKNOW

MURDER OF GROCER IN LUCKNOW : परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया.

अर्जुन सिंह (फाइल फोटो)
अर्जुन सिंह (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 9:06 PM IST

Updated : Nov 22, 2024, 10:34 PM IST

लखनऊ/फिरोजाबाद/बुलंदशहर/अलीगढ़ : राजधानी के बक्शी का तालाब इलाके में गुरुवार शाम को बेखौफ बदमाशों ने किराना व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बदमाशों ने उसे इतनी बुरी तरह मारा की उसका जबड़ा टूट गया. सड़क किनारे खून से लथपथ पड़े होने की सूचना गांव वालों ने पुलिस व परिजनों को दी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ केस दर्जकर लिया है. पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है.



जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम 6 बजे बक्शी का तालाब के देवरी रुखारा गांव में अर्जुन सिंह (45) का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ था. जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना गांव वालों ने पुलिस व परिजनों को दी. पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने पीट-पीटकर अर्जुन को मौत के घाट उतार दिया और उसका जबड़ा भी तोड़ दिया. अर्जुन का शव गांव के बाहर सड़क किनारे मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले में हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है.

एसीपी बीकेटी ऋषभ रुनवाल के मुताबिक, मृतक के भाई परशुराम ने बताया कि अर्जुन गांव से बाहर गुरुवार शाम को परचून का सामान लेने लोहारन पुरवा गया था और वहीं पर गांव के रहने वाले मायाराम, गोविन्द और मोनू शराब पी रहे थे. मायाराम ने अर्जुन के पास अपना मोबाइल गिरवी रखा था. मायाराम पैसा लेकर जुआ खेलने के लिए गया था. भाई का आरोप है कि मायाराम अर्जुन से बिना पैसे दिए अपना मोबाइल लेना चाहता था. जिसके बाद उन लोगों ने अर्जुन को गांव पहुंचते पहुंचते मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद परिवारजनों में पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

एसीपी बीकेटी ऋषभ रुनवाल का कहना है कि घटनास्थल पहुंचकर जांच कर मामले में शक के आधार पर तीन नामजद मायाराम, गोविन्द और मोनू के खिलाफ केस दर्जकर उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर हत्यारोपी को गिरफ्तार किया जायेगा.

फिरोजाबाद में प्रसव के बाद महिला की मौत : जिले के थाना नगला खंगर क्षेत्र में निजी अस्पताल में प्रसव के बाद शुक्रवार को एक महिला की मौत हो गई. मामले में महिला के परिजनों ने ससुरालीजन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला के परिजनों के मुताबिक, नूतन की शादी छह साल पहले उरावर निवासी सतीश के साथ की थी. आरोप है कि सतीश के परिजन नूतन को दहेज के लिए आए दिन परेशान करते थे. कई बार पंचायत भी हुई थी. महिला आठ माह की गर्भवती भी थी. परिजनों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस संबंध में इंस्पेक्टर नगला खंगर गिरीश कुमार का कहना है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर महिला का पोस्टमार्टम कराया गया है. रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर अगली कार्रवाई की जायेगी.

बुलंदशहर में नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग : जिले के अगौता थाना क्षेत्र के अनहेड़ा गांव में सनसनीखेज वारदात हो गई. गुरुवार देर रात ग्राम प्रधान के घर पर नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर सनसनी फैला दी. फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने इस मामले में 2 शूटर्स सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. ग्राम प्रधान प्रमोद के भाई सोनू ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि गुरुवार की शाम 8.40 बजे खाना खाकर बाहर घूमने के लिये जैसे ही घर के मुख्य गेट पर आए, तभी दो लोगों ने फायरिंग कर दी. उन्होंने अगौता ब्लॉक प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाया है. अगौता ब्लॉक प्रमुख के पति आदेश चौधरी ने बताया कि ग्राम प्रधान प्रमोद उनके रिश्ते में खानदानी चाचा लगते हैं. पूर्व में भी प्रधान पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस बार उनकी पत्नी ब्लॉक प्रमुख बनी हैं. इसी के चलते वह राजनीतिक रंजिश रखते हैं. अगौता थानाध्यक्ष सोमनाथ राय ने बताया कि ग्राम प्रधान के भाई सोनू की तहरीर पर गौरव सिरोही, अरुण, आदेश चौधरी व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस ने घटना स्थल का भी निरीक्षण किया है.

अलीगढ़ में व्यापारी की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग : जिले के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के ताला नगरी इलाके में बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारी और प्रॉपर्टी डीलर की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी. पुलिस के मुताबिक, व्यापारी सुयश सक्सेना ने बताया कि घटना के वक्त वह अपने तीन साथियों के साथ कार से अलीगढ़ की ओर जा रहे थे. बिजली घर के पास घात लगाए बैठे बाइक सवार करीब 8 बदमाशों ने उनकी कार पर अधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों ने करीब 500 मीटर तक कार का पीछा किया. जान बचाने के लिए घबराए उद्यमी ने पुलिस चौकी में घुसकर शरण ली. सीओ सर्जना सिंह ने बताया कि व्यापारी पर हमले की तहरीर दर्ज कर ली गई है. बदमाशों को पकड़ने के लिए सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि यह हमला प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त से जुड़ा हो सकता है. मामले की विस्तृत जांच जारी है.

लखनऊ में खनन को लेकर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग : राजधानी के बीकेटी इलाके के शिवपुरी गांव में शुक्रवार सुबह मिट्टी खनन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. आरोप है कि विवाद के दौरान महेंद्र सिंह ने कुलदीप पर फायर कर दिया. हाथ में गोली लगने से कुलदीप घायल हो गया. राजधानी के बीकेटी के रहने वाले कुलदीप सिंह ने बताया कि शिवपुरी गांव की सीमा में उनका मिट्टी खनन का काम चल रहा है. प्रशासन से इसकी अनुमति प्राप्त है. शुक्रवार की सुबह वह खनन स्थल से वापस लौट रहे थे. कच्चे चक मार्ग पर कठवारा निवासी महेंद्र सिंह से उनकी मुलाकात हुई. आरोप है कि इस दौरान महेंद्र सिंह मिट्टी भरवाने से मना किया और असलहे से फायर कर दिया. गोली कुलदीप सिंह की बायीं हथेली से होकर निकल गई. जिसके बाद कुलदीप सिंह को घायल अवस्था में बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. एसीपी बक्शी का तालाब ऋषभ रुनवाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह शिवपुरी के पास मारपीट व फायरिंग की सूचना मिली थी. जिसमें कुलदीप सिंह के हाथ मे गोली लगी है, घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अग्रिम कारवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें : दो पत्नियों के दोनों बेटों ने मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट, गर्लफ्रेंड के लिए जमीन बेचने को लेकर मर्डर

यह भी पढ़ें : शादी से एक दिन पहले 'सलमान' को पुलिस ने किया जिला बदर, अब घर से दूल्हा बनकर नहीं निकल सकेगा

लखनऊ/फिरोजाबाद/बुलंदशहर/अलीगढ़ : राजधानी के बक्शी का तालाब इलाके में गुरुवार शाम को बेखौफ बदमाशों ने किराना व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बदमाशों ने उसे इतनी बुरी तरह मारा की उसका जबड़ा टूट गया. सड़क किनारे खून से लथपथ पड़े होने की सूचना गांव वालों ने पुलिस व परिजनों को दी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ केस दर्जकर लिया है. पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है.



जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम 6 बजे बक्शी का तालाब के देवरी रुखारा गांव में अर्जुन सिंह (45) का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ था. जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना गांव वालों ने पुलिस व परिजनों को दी. पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने पीट-पीटकर अर्जुन को मौत के घाट उतार दिया और उसका जबड़ा भी तोड़ दिया. अर्जुन का शव गांव के बाहर सड़क किनारे मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले में हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है.

एसीपी बीकेटी ऋषभ रुनवाल के मुताबिक, मृतक के भाई परशुराम ने बताया कि अर्जुन गांव से बाहर गुरुवार शाम को परचून का सामान लेने लोहारन पुरवा गया था और वहीं पर गांव के रहने वाले मायाराम, गोविन्द और मोनू शराब पी रहे थे. मायाराम ने अर्जुन के पास अपना मोबाइल गिरवी रखा था. मायाराम पैसा लेकर जुआ खेलने के लिए गया था. भाई का आरोप है कि मायाराम अर्जुन से बिना पैसे दिए अपना मोबाइल लेना चाहता था. जिसके बाद उन लोगों ने अर्जुन को गांव पहुंचते पहुंचते मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद परिवारजनों में पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

एसीपी बीकेटी ऋषभ रुनवाल का कहना है कि घटनास्थल पहुंचकर जांच कर मामले में शक के आधार पर तीन नामजद मायाराम, गोविन्द और मोनू के खिलाफ केस दर्जकर उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर हत्यारोपी को गिरफ्तार किया जायेगा.

फिरोजाबाद में प्रसव के बाद महिला की मौत : जिले के थाना नगला खंगर क्षेत्र में निजी अस्पताल में प्रसव के बाद शुक्रवार को एक महिला की मौत हो गई. मामले में महिला के परिजनों ने ससुरालीजन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला के परिजनों के मुताबिक, नूतन की शादी छह साल पहले उरावर निवासी सतीश के साथ की थी. आरोप है कि सतीश के परिजन नूतन को दहेज के लिए आए दिन परेशान करते थे. कई बार पंचायत भी हुई थी. महिला आठ माह की गर्भवती भी थी. परिजनों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस संबंध में इंस्पेक्टर नगला खंगर गिरीश कुमार का कहना है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर महिला का पोस्टमार्टम कराया गया है. रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर अगली कार्रवाई की जायेगी.

बुलंदशहर में नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग : जिले के अगौता थाना क्षेत्र के अनहेड़ा गांव में सनसनीखेज वारदात हो गई. गुरुवार देर रात ग्राम प्रधान के घर पर नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर सनसनी फैला दी. फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने इस मामले में 2 शूटर्स सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. ग्राम प्रधान प्रमोद के भाई सोनू ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि गुरुवार की शाम 8.40 बजे खाना खाकर बाहर घूमने के लिये जैसे ही घर के मुख्य गेट पर आए, तभी दो लोगों ने फायरिंग कर दी. उन्होंने अगौता ब्लॉक प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाया है. अगौता ब्लॉक प्रमुख के पति आदेश चौधरी ने बताया कि ग्राम प्रधान प्रमोद उनके रिश्ते में खानदानी चाचा लगते हैं. पूर्व में भी प्रधान पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस बार उनकी पत्नी ब्लॉक प्रमुख बनी हैं. इसी के चलते वह राजनीतिक रंजिश रखते हैं. अगौता थानाध्यक्ष सोमनाथ राय ने बताया कि ग्राम प्रधान के भाई सोनू की तहरीर पर गौरव सिरोही, अरुण, आदेश चौधरी व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस ने घटना स्थल का भी निरीक्षण किया है.

अलीगढ़ में व्यापारी की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग : जिले के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के ताला नगरी इलाके में बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारी और प्रॉपर्टी डीलर की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी. पुलिस के मुताबिक, व्यापारी सुयश सक्सेना ने बताया कि घटना के वक्त वह अपने तीन साथियों के साथ कार से अलीगढ़ की ओर जा रहे थे. बिजली घर के पास घात लगाए बैठे बाइक सवार करीब 8 बदमाशों ने उनकी कार पर अधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों ने करीब 500 मीटर तक कार का पीछा किया. जान बचाने के लिए घबराए उद्यमी ने पुलिस चौकी में घुसकर शरण ली. सीओ सर्जना सिंह ने बताया कि व्यापारी पर हमले की तहरीर दर्ज कर ली गई है. बदमाशों को पकड़ने के लिए सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि यह हमला प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त से जुड़ा हो सकता है. मामले की विस्तृत जांच जारी है.

लखनऊ में खनन को लेकर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग : राजधानी के बीकेटी इलाके के शिवपुरी गांव में शुक्रवार सुबह मिट्टी खनन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. आरोप है कि विवाद के दौरान महेंद्र सिंह ने कुलदीप पर फायर कर दिया. हाथ में गोली लगने से कुलदीप घायल हो गया. राजधानी के बीकेटी के रहने वाले कुलदीप सिंह ने बताया कि शिवपुरी गांव की सीमा में उनका मिट्टी खनन का काम चल रहा है. प्रशासन से इसकी अनुमति प्राप्त है. शुक्रवार की सुबह वह खनन स्थल से वापस लौट रहे थे. कच्चे चक मार्ग पर कठवारा निवासी महेंद्र सिंह से उनकी मुलाकात हुई. आरोप है कि इस दौरान महेंद्र सिंह मिट्टी भरवाने से मना किया और असलहे से फायर कर दिया. गोली कुलदीप सिंह की बायीं हथेली से होकर निकल गई. जिसके बाद कुलदीप सिंह को घायल अवस्था में बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. एसीपी बक्शी का तालाब ऋषभ रुनवाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह शिवपुरी के पास मारपीट व फायरिंग की सूचना मिली थी. जिसमें कुलदीप सिंह के हाथ मे गोली लगी है, घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अग्रिम कारवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें : दो पत्नियों के दोनों बेटों ने मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट, गर्लफ्रेंड के लिए जमीन बेचने को लेकर मर्डर

यह भी पढ़ें : शादी से एक दिन पहले 'सलमान' को पुलिस ने किया जिला बदर, अब घर से दूल्हा बनकर नहीं निकल सकेगा

Last Updated : Nov 22, 2024, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.