ETV Bharat / state

Robbery In Meerut: दिनदहाड़े ठेकेदार के घर में घुसे बदमाश, गन प्वाइंट पर बाप-बेटे को बंधक बनाकर लूटा - दिनदहाड़े ठेकेदार के घर में डकैती

मेरठ में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक ठेकेदार के घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.

Robbery In Meerut
Robbery In Meerut
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 8:53 PM IST

सीसीटीवी वीडियो

मेरठ: जनपद के रेलवे रोड क्षेत्र में बदमाशों ने बुधवार को एक ठेकेदार के घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया. नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर परिजनों को गन पॉइंट पर बंधक बनाकर डकैती की वारदात की थी. रेलवे रोड थाना क्षेत्र स्थित मधुबन कालोनी में केंद्र लोक निर्माण में शहर के एक ठेकेदार संदीप सिंह राणा अपने परिवार के साथ रहते हैं. बुधवार को दो नकाबपोश बदमाश ठेकेदार के घर में घुस गए. जिसके बाद बदमाशों ने ठेकेदार संदीप और उनके बेटे वंश राणा को बंधक बनाकर बाथरूम में बंद कर दिया, फिर जमकर मकान में उत्पात मचाया. बदमाश घर में रखा कैश और जेवर लूटकर फरार हो गए.


बदमाशों के फरार होने के बाद बदहवास परिजनों ने डकैती की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर थाना रेलवे रोड और टीपी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव भी घटना की जानकारी लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन पीड़ित परिवार को दिया है. पुलिस बदमाशों की शिनाख्त के लिए आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालने में लगी हुई है.एएसपी विवेक यादव ने बताया कि बदमाश घर में घुसते हुए सीसीटीवी में कैद हुए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. एएसपी विवेक यादव का कहना है कि डकैती को अंजाम देने वाले बदमाश कहीं न कहीं परिवार और घर के बारे में सब कुछ अच्छी तरह से जानते थे.

हालांकि, परिजनों का कहना है कि अभी तक जो उन्हें ज्ञात हुआ है उसके मुताबिक घर से सिर्फ 40 हजार रुपये की नकदी और अन्य सामान बदमाश ले गए हैं. गनीमत यह है कि घर में किसी तरह की कोई ज्वेलरी नहीं थी. ज्वैलरी वगैरह बैंक लॉकर में हैं नहीं तो बदमाश डकैती के दौरान उसे भी निश्चित ही लूटकर ले जाते.

यह भी पढ़ें: मेरठ में सपा नेता के घर पर गन पॉइंट पर डकैती, 10 लाख की नकदी और जेवरात लेकर बदमाश फरार

सीसीटीवी वीडियो

मेरठ: जनपद के रेलवे रोड क्षेत्र में बदमाशों ने बुधवार को एक ठेकेदार के घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया. नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर परिजनों को गन पॉइंट पर बंधक बनाकर डकैती की वारदात की थी. रेलवे रोड थाना क्षेत्र स्थित मधुबन कालोनी में केंद्र लोक निर्माण में शहर के एक ठेकेदार संदीप सिंह राणा अपने परिवार के साथ रहते हैं. बुधवार को दो नकाबपोश बदमाश ठेकेदार के घर में घुस गए. जिसके बाद बदमाशों ने ठेकेदार संदीप और उनके बेटे वंश राणा को बंधक बनाकर बाथरूम में बंद कर दिया, फिर जमकर मकान में उत्पात मचाया. बदमाश घर में रखा कैश और जेवर लूटकर फरार हो गए.


बदमाशों के फरार होने के बाद बदहवास परिजनों ने डकैती की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर थाना रेलवे रोड और टीपी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव भी घटना की जानकारी लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन पीड़ित परिवार को दिया है. पुलिस बदमाशों की शिनाख्त के लिए आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालने में लगी हुई है.एएसपी विवेक यादव ने बताया कि बदमाश घर में घुसते हुए सीसीटीवी में कैद हुए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. एएसपी विवेक यादव का कहना है कि डकैती को अंजाम देने वाले बदमाश कहीं न कहीं परिवार और घर के बारे में सब कुछ अच्छी तरह से जानते थे.

हालांकि, परिजनों का कहना है कि अभी तक जो उन्हें ज्ञात हुआ है उसके मुताबिक घर से सिर्फ 40 हजार रुपये की नकदी और अन्य सामान बदमाश ले गए हैं. गनीमत यह है कि घर में किसी तरह की कोई ज्वेलरी नहीं थी. ज्वैलरी वगैरह बैंक लॉकर में हैं नहीं तो बदमाश डकैती के दौरान उसे भी निश्चित ही लूटकर ले जाते.

यह भी पढ़ें: मेरठ में सपा नेता के घर पर गन पॉइंट पर डकैती, 10 लाख की नकदी और जेवरात लेकर बदमाश फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.