मेरठः एक ओर योगी सरकार ऑपरेशन क्लीन चलाकर बदमाशों पर अंकुश लगाने के दावे कर रही है. वहीं बेखौफ बदमाश लूट, अपहरण और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देकर वे सरकार के दावे की पोल खोल रहे हैं. ताजा मामला मेरठ का है, जहां मंगलवार की देर रात बदमाशों ने बारातियों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. हथियार बंद बदमाशों ने बारात में आई गाड़ी को रोककर महिलाओं से जेवर और नगदी लूट ली. कार में बैठे बारातियों ने इसका विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट भी की. लूटपाट की घटना को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गये. जिसके बाद पीड़ित बारातियों ने थाने में पहुंचकर कार्रवाई की मागं की है.
बारातियों के साथ हुई लूटपाट
आपको बता दें कि मंगलवार की शाम गाजियाबाद के भोजपुर से मेरठ के थाना परतापुर इलाके के बहादरपुर गांव में बारात आई हुई थी. शादी की सभी रस्मों के बाद बारात विदा हो गयी. दूल्हे के परिजन वापस लौट रहे थे. बारात घर से करीब एक किलोमीटर दूर निकली ही थी, कि 2 बाइक पर 6 अपराधियों ने कार को रोक लिया. और लूटपाट करने लगे. कार में 4 महिला और 6 लोग सवार थे.
जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित बारातियों ने बताया कि बदमाशों ने दूल्हे की बहन से 10 हजार रुपये, सोने के कुंडल ओर सोने के गले का सेट लूटकर फरार हो गये. जिसके बाद उन्होंने डायल 112 कॉल करके पुलिस को बुलाया और फिर उन्होंने पुलिस की मदद से थाने आकर बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने घायल बारातियों को इलाज के लिए अस्पताल भेज जांच पड़ताल शुरू कर दी है.