मेरठ : राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह और उनकी बड़ी पोती साहिरा चौधरी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. रालोद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चौधरी अजित के पुत्र जयंत चौधरी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.
जयंत चौधरी ने ट्वीट में लिखा है कि 'मेरे पिता चौधरी अजित सिंह और बड़ी बेटी साहिरा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनके पैरामीटर्स सामन्य हैं और चिकित्सकों की सलाह अनुसार दोनों का उपचार कराया जा है.' साथ ही उन्होंने पिछले दिनों चौधरी साहब के संपर्क में आये कार्यकर्ताओं, समर्थकों और शुभचिंतको को कोरोना की जांच कराने और आइसोलेट होने अपील की है.
इसे भी पढे़ं- जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वालों पर लगेगा गैंगस्टर : सीएम योगी
पंचायत चुनाव के बाद हुए पॉजिटिव
पंचायत चुनाव के दौरान रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. 19 अप्रैल को बागपत जिले में पंचायत चुनाव के लिए मतदान हो चुका हैं. मतदान के बाद चौधरी अजित सिंह ने पूरे परिवार के साथ कोरोना टेस्ट कराया था, जिसके बाद चौधरी साहब और उनकी पोती यानि जयंत चौधरी की बड़ी बेटी साहिरा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बाकी परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. चौधरी अजित सिंह और साहिरा ने खुद को परिवार से अलग कर लिया है. जयंत चौधरी के ट्वीट करते ही पार्टी के कार्यकर्ता उनके स्वस्थ में सुधार होने की कामना कर रहे हैं.