मेरठ: राष्ट्रीय लोक दल ने छपरौली से अपने कैंडिडेट को बदल दिया है. पिछले दिनों बीरपाल राठी को पार्टी ने कैंडिडेट घोषित किया था, जबकि अब पार्टी ने पूर्व विधायक प्रोफेसर अजय कुमार को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि छपरौली राष्ट्रीय लोकदल की राजधानी की तरह है. इस सीट पर अजय कुमार को पार्टी ने अब टिकट दिया है. ये पूर्व विधायक महक सिंह के पुत्र हैं. साथ ही रालोद के लोक संकल्प पत्र कमिटी के सह अध्यक्ष भी हैं.
राष्ट्रीय लोक दल ने छपरौली से बदला प्रत्याशी, पूर्व विधायक प्रोफेसर अजय कुमार को बनाया उम्मीदवार - Chhaprauli assembly constituency
राष्ट्रीय लोक दल ने छपरौली से अपने कैंडिडेट को बदल दिया है. पिछले दिनों बीरपाल राठी को पार्टी ने कैंडिडेट घोषित किया था, जबकि अब पार्टी ने पूर्व विधायक प्रोफेसर अजय कुमार को प्रत्याशी बनाया है.
RLD changed its candidate in Chhaprauli assembly constituency RLD changed its candidate Chhaprauli assembly Chhaprauli assembly constituency Meerut latest news
मेरठ: राष्ट्रीय लोक दल ने छपरौली से अपने कैंडिडेट को बदल दिया है. पिछले दिनों बीरपाल राठी को पार्टी ने कैंडिडेट घोषित किया था, जबकि अब पार्टी ने पूर्व विधायक प्रोफेसर अजय कुमार को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि छपरौली राष्ट्रीय लोकदल की राजधानी की तरह है. इस सीट पर अजय कुमार को पार्टी ने अब टिकट दिया है. ये पूर्व विधायक महक सिंह के पुत्र हैं. साथ ही रालोद के लोक संकल्प पत्र कमिटी के सह अध्यक्ष भी हैं.
Last Updated : Jan 19, 2022, 11:10 AM IST