ETV Bharat / state

मेरठ में रिटायर कर्नल के बेटे ने पेट्रोल पंप पर दिखाई गुंडागर्दी, घटना CCTV में कैद - मेरठ थाना कंकरखेड़ा

यूपी के मेरठ में मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) से पढ़कर आए रिटायर कर्नल के बेटे ने नशे में पेट्रोल पंप पर गुंडागर्दी दिखाई. नशे में चूर कार सवार युवकों ने पेट्रोल पंप पर गनमैन को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

रिटायर कर्नल पुत्र ने पेट्रोल पंप पर दिखाई गुंडागर्दी
रिटायर कर्नल पुत्र ने पेट्रोल पंप पर दिखाई गुंडागर्दी.
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 11:08 AM IST

मेरठ: जिले में दो रईसजादों ने पेट्रोल पंप पर जमकर आतंक मचाया. नशे में चूर इन कार सवार युवकों ने पेट्रोल पंप पर गनमैन को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि, रईसजादों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस वारदात का मुख्य आरोपी रिटायर्ड कर्नल का बेटा है, जो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से पढ़ाई पूरी कर कर हाल ही में लौटा है.

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद.

मामला मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र का है, जहां नशे में चूर दो युवकों ने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर जमकर आतंक मचाया. उन्होंने जबरन अपनी गाड़ी में तेल भी भर लिया, जिसके बाद पेट्रोल पंप पर मौजूद गनमैन ने दोनों को पकड़ लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई. इसके कुछ ही देर बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया.

यह दोनों दोबारा उसी पेट्रोल पंप पर पहुंचे और अपनी कार से गनमैन को जान से मारने की नियत से टक्कर मार दी, जिससे गनमैन गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. खुद एसएसपी अजय साहनी ने इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए थाना पुलिस की जमकर क्लास लगाई. आरोपी युवकों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- कोविड टेस्टिंग को बढ़ाएं, टीम वर्क के साथ करें काम: नोडल अधिकारी

मेरठ: जिले में दो रईसजादों ने पेट्रोल पंप पर जमकर आतंक मचाया. नशे में चूर इन कार सवार युवकों ने पेट्रोल पंप पर गनमैन को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि, रईसजादों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस वारदात का मुख्य आरोपी रिटायर्ड कर्नल का बेटा है, जो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से पढ़ाई पूरी कर कर हाल ही में लौटा है.

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद.

मामला मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र का है, जहां नशे में चूर दो युवकों ने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर जमकर आतंक मचाया. उन्होंने जबरन अपनी गाड़ी में तेल भी भर लिया, जिसके बाद पेट्रोल पंप पर मौजूद गनमैन ने दोनों को पकड़ लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई. इसके कुछ ही देर बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया.

यह दोनों दोबारा उसी पेट्रोल पंप पर पहुंचे और अपनी कार से गनमैन को जान से मारने की नियत से टक्कर मार दी, जिससे गनमैन गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. खुद एसएसपी अजय साहनी ने इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए थाना पुलिस की जमकर क्लास लगाई. आरोपी युवकों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- कोविड टेस्टिंग को बढ़ाएं, टीम वर्क के साथ करें काम: नोडल अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.