ETV Bharat / state

रेमडेसिविर इंजेक्शन से बिगड़ी मरीजों की तबियत, मचा हड़कंप

author img

By

Published : May 8, 2021, 4:01 PM IST

यूपी के मेरठ में शुक्रवार की देर रात आनंद अस्पताल एवं जिले के लोकप्रिय समेत कई अन्य अस्पतालों में भर्ती मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने के बाद रिएक्शन हो गया. अस्पतालों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को दी, जिसके बाद स्वाथ्य विभाग ने रात में ही इस बैच के सभी इंजेक्शन वापस मंगवा लिये और इसकी रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेज दी गई है.

रेमडेसिविर इंजेक्शन से बिगड़ी मरीजों की तबियत
रेमडेसिविर इंजेक्शन से बिगड़ी मरीजों की तबियत

मेरठ: एक ओर जहां रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है, वहीं रेमडेसिविर इंजेक्शन मरीजों के लिए मुसीबत बनने लगा है. पश्चमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने के बाद शुक्रवार की देर रात कई मरीजों की तबियत बिगड़ गई. कई मरीजों ने रेमडेसिविर इंजेक्शन लगवाने के बाद ठंड ज्यादा लगने की शिकायत की, तो कुछ ने घबराहट की समस्या बताई. जिसके बाद कोविड अस्पतालों में हड़कंप मच गया. डॉक्टरों ने बताया कि नए बैच के इंजेक्शन लगने से ऐसा हुआ है. इस बैच के इंजेक्शन की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है.

रेमडेसिविर इंजेक्शन से बिगड़ी मरीजों की तबियत
बता दें कि रेमडेसिविर इंजेक्शन कोविड संक्रमण के गंभीर मरीजों को दिया जाता है. एक मरीज को इसकी कुल छह डोज दी जा रही हैं. शुक्रवार की देर रात आनंद अस्पताल एवं जिले के लोकप्रिय समेत कई अन्य अस्पतालों में भर्ती मरीजों को इंजेक्शन लगाने के बाद रिएक्शन हो गया. मरीजों ने बेहद तेज ठंड लगने, धुंधला दिखने, घबराहट, सांस फूलने एवं कमजोरी की शिकायत की. इसके बाद जब डाक्टरों ने कारण खोजा तो पता चला कि रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने के बाद मरीजों की तबियत बिगड़ी है.

इसे भी पढ़ें-यूपी पंचायत चुनाव परिणामों से भाजपा चिंतित, यूपी में हो सकते हैं बड़े बदलाव

वापस मंगवाए गए इंजेक्शन
अस्पतालों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को दी, जिसके बाद स्वाथ्य विभाग ने रात में ही इस बैच के सभी इंजेक्शन वापस मंगवा लिये और इसकी रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेज दी गई है. सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि अस्पताल वालों ने नए बैच के रेमडेसिविर से रिएक्शन की बात कही है. शासन को सूचित कर दिया गया है. आज सभी इंजेक्शन की विशेष सैंपलिंग कराई जा रही है. रात में ही डॉक्टरों की विशेष टीम ने इलाज कर मरीजों का इलाज किया है. फिलहाल सभी मरीजों की स्तिथि में सुधार है.

नए बैच के इंजेक्शन की होगी आपूर्ति
बता दें कि शुक्रवार को भी व्यक्तिगत स्तर पर लेने गए 258 लोगों को प्रशासन की अनुमति के बाद इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए थे. इस सबंध में सीएमओ अखिलेश मोहन ने बताया कि कैडिला कम्पनी के रेमडेसिविर इंजेक्शन लगने से कुछ मरीजों को ठंड लगने और बुखार चढ़ने की शिकायतें मिली हैं. उन मरीजों को दवाइयां देकर ठीक कर लिया गया है, फिलहाल कैडिला कम्पनी के इंजेक्शन के वितरण पर रोक लगा दी गई है. अब दूसरी कम्पनी के इंजेक्शन वितरित किये जा रहे हैं.

मेरठ: एक ओर जहां रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है, वहीं रेमडेसिविर इंजेक्शन मरीजों के लिए मुसीबत बनने लगा है. पश्चमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने के बाद शुक्रवार की देर रात कई मरीजों की तबियत बिगड़ गई. कई मरीजों ने रेमडेसिविर इंजेक्शन लगवाने के बाद ठंड ज्यादा लगने की शिकायत की, तो कुछ ने घबराहट की समस्या बताई. जिसके बाद कोविड अस्पतालों में हड़कंप मच गया. डॉक्टरों ने बताया कि नए बैच के इंजेक्शन लगने से ऐसा हुआ है. इस बैच के इंजेक्शन की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है.

रेमडेसिविर इंजेक्शन से बिगड़ी मरीजों की तबियत
बता दें कि रेमडेसिविर इंजेक्शन कोविड संक्रमण के गंभीर मरीजों को दिया जाता है. एक मरीज को इसकी कुल छह डोज दी जा रही हैं. शुक्रवार की देर रात आनंद अस्पताल एवं जिले के लोकप्रिय समेत कई अन्य अस्पतालों में भर्ती मरीजों को इंजेक्शन लगाने के बाद रिएक्शन हो गया. मरीजों ने बेहद तेज ठंड लगने, धुंधला दिखने, घबराहट, सांस फूलने एवं कमजोरी की शिकायत की. इसके बाद जब डाक्टरों ने कारण खोजा तो पता चला कि रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने के बाद मरीजों की तबियत बिगड़ी है.

इसे भी पढ़ें-यूपी पंचायत चुनाव परिणामों से भाजपा चिंतित, यूपी में हो सकते हैं बड़े बदलाव

वापस मंगवाए गए इंजेक्शन
अस्पतालों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को दी, जिसके बाद स्वाथ्य विभाग ने रात में ही इस बैच के सभी इंजेक्शन वापस मंगवा लिये और इसकी रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेज दी गई है. सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि अस्पताल वालों ने नए बैच के रेमडेसिविर से रिएक्शन की बात कही है. शासन को सूचित कर दिया गया है. आज सभी इंजेक्शन की विशेष सैंपलिंग कराई जा रही है. रात में ही डॉक्टरों की विशेष टीम ने इलाज कर मरीजों का इलाज किया है. फिलहाल सभी मरीजों की स्तिथि में सुधार है.

नए बैच के इंजेक्शन की होगी आपूर्ति
बता दें कि शुक्रवार को भी व्यक्तिगत स्तर पर लेने गए 258 लोगों को प्रशासन की अनुमति के बाद इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए थे. इस सबंध में सीएमओ अखिलेश मोहन ने बताया कि कैडिला कम्पनी के रेमडेसिविर इंजेक्शन लगने से कुछ मरीजों को ठंड लगने और बुखार चढ़ने की शिकायतें मिली हैं. उन मरीजों को दवाइयां देकर ठीक कर लिया गया है, फिलहाल कैडिला कम्पनी के इंजेक्शन के वितरण पर रोक लगा दी गई है. अब दूसरी कम्पनी के इंजेक्शन वितरित किये जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.