ETV Bharat / state

Reality check: मेरठ में एटीएम की सुरक्षा रामभरोसे, देखें ईटीवी भारत की ये रिपोर्ट

मेरठ में कुछ दिनों से एटीएम से जुड़े कई मामले सामने आ रहे है. कहीं, एटीएम में आग लग जा रही है, तो कहीं एटीएम में करंट उतरने से युवा की मौत हो जा रही है. ऐसे तमाम मामलों के पीछे की वजह को जानने के लिए ईटीवी भारत ने जिलेभर में लगे एटीएम का रियलिटी चेक किया. देखिए ईटीवी भारत की ये रिपोर्ट

ETV BHARAT
एटीएम की सुरक्षा का रियलिटी चेक
author img

By

Published : May 2, 2022, 2:31 PM IST

Updated : May 2, 2022, 6:16 PM IST

मेरठ: जिले में बीते कुछ दिनों से एटीएम से जुड़े कई मामले सामने आए हैं. कुछ दिन पहले ही एक एटीएम में करंट उतरने से एक युवा की मौत हो गई थी, वहीं एक अन्य एटीएम में अचानक आग लग गई थी. इसके अलावा एक दूसरे एटीएम से बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. ऐसे तमाम मामलों को लेकर ईटीवी भारत ने ATM की सिक्योरिटी और वहां के इंतजामों को परखा, जिसमें ये बात सामने आई है कि जिलेभर के एटीएम की सुरक्षा राम भरोसे है यानी सुरक्षा के उपाय तो दूर, जिले के एटीएम पर गार्ड तक भी तैनात नहीं हैं.

एटीएम की सुरक्षा का रियलिटी चेक



मेरठ में विभिन्न बैंकों के द्वारा संचालित करीब 500 ATM है लेकिन हैरानी की बात यह है कि किसी भी एटीएम पर गार्ड की तैनाती नहीं है. इतना ही नहीं कुछ एटीएम में तो अग्निशमन यंत्र तक भी नहीं हैं. जिले में समय-समय पर ऐसी वारदात होती रहती हैं, जिससे एटीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहे हैं. ऐसे ही सवालों के घेरे में मेरठ भी है, जहां एटीएम के बाहर न कोई सिक्योरिटी गार्ड है, न अग्निशमन यंत्र. इन तमाम कमियों पर ईटीवी भारत ने शहर वासियों से उनकी राय जानने की कोशिश की. साथ ही, जिले के लीड बैंक मैनेजर से भी बात की. लीड बैंक मैनेजर का कहना है कि जिले में बैंकों ने कोस्ट कटिंग करते हुए एटीएम से गार्ड्स को पूर्व में हटा दिया था.

बता दें कि जिले में कई बार एटीएम लूट की वारदात को भी अंजाम दिया जा चुका है. वहीं हाल ही में एक एटीएम में अचानक करंट उतरने से 25 वर्षीय नवयुवक की मौत हो गई थी. इसके अलावा बीते दिनों एक एटीएम में अचानक भीषण आग लग गई थी. अगर मानक की माने तो, प्रत्येक ब्रांच पर सिक्योरिटी गार्ड, सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र और सुरक्षा अलार्म होना बेहद जरूरी है. लेकिन इस तरफ कोई भी जिम्मेदार गम्भीर नजर नहीं दिख रहा है.

यह भी पढ़ें: मैनपुरी में राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, लगाए मुर्दाबाद के नारे

इस संबंध में एलडीएम संजय कुमार का कहना है कि जिले भर में करीब 500 एटीएम हैं. उनमें सुधार करने के लिए चिट्टी लिखी गई है. वहीं, एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि पुलिस लगातार गश्त करती है और खासतौर पर ऐसे चिन्हित स्पॉट जहां भी एटीएम स्थापित हैं, वहां पूरी गम्भीरता से पुलिस निगरानी करती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: जिले में बीते कुछ दिनों से एटीएम से जुड़े कई मामले सामने आए हैं. कुछ दिन पहले ही एक एटीएम में करंट उतरने से एक युवा की मौत हो गई थी, वहीं एक अन्य एटीएम में अचानक आग लग गई थी. इसके अलावा एक दूसरे एटीएम से बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. ऐसे तमाम मामलों को लेकर ईटीवी भारत ने ATM की सिक्योरिटी और वहां के इंतजामों को परखा, जिसमें ये बात सामने आई है कि जिलेभर के एटीएम की सुरक्षा राम भरोसे है यानी सुरक्षा के उपाय तो दूर, जिले के एटीएम पर गार्ड तक भी तैनात नहीं हैं.

एटीएम की सुरक्षा का रियलिटी चेक



मेरठ में विभिन्न बैंकों के द्वारा संचालित करीब 500 ATM है लेकिन हैरानी की बात यह है कि किसी भी एटीएम पर गार्ड की तैनाती नहीं है. इतना ही नहीं कुछ एटीएम में तो अग्निशमन यंत्र तक भी नहीं हैं. जिले में समय-समय पर ऐसी वारदात होती रहती हैं, जिससे एटीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहे हैं. ऐसे ही सवालों के घेरे में मेरठ भी है, जहां एटीएम के बाहर न कोई सिक्योरिटी गार्ड है, न अग्निशमन यंत्र. इन तमाम कमियों पर ईटीवी भारत ने शहर वासियों से उनकी राय जानने की कोशिश की. साथ ही, जिले के लीड बैंक मैनेजर से भी बात की. लीड बैंक मैनेजर का कहना है कि जिले में बैंकों ने कोस्ट कटिंग करते हुए एटीएम से गार्ड्स को पूर्व में हटा दिया था.

बता दें कि जिले में कई बार एटीएम लूट की वारदात को भी अंजाम दिया जा चुका है. वहीं हाल ही में एक एटीएम में अचानक करंट उतरने से 25 वर्षीय नवयुवक की मौत हो गई थी. इसके अलावा बीते दिनों एक एटीएम में अचानक भीषण आग लग गई थी. अगर मानक की माने तो, प्रत्येक ब्रांच पर सिक्योरिटी गार्ड, सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र और सुरक्षा अलार्म होना बेहद जरूरी है. लेकिन इस तरफ कोई भी जिम्मेदार गम्भीर नजर नहीं दिख रहा है.

यह भी पढ़ें: मैनपुरी में राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, लगाए मुर्दाबाद के नारे

इस संबंध में एलडीएम संजय कुमार का कहना है कि जिले भर में करीब 500 एटीएम हैं. उनमें सुधार करने के लिए चिट्टी लिखी गई है. वहीं, एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि पुलिस लगातार गश्त करती है और खासतौर पर ऐसे चिन्हित स्पॉट जहां भी एटीएम स्थापित हैं, वहां पूरी गम्भीरता से पुलिस निगरानी करती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 2, 2022, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.