मेरठ: कुछ दिनों पहले एक शादी समारोह में रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल होने के बाद जेल भेजे गए नौशाद के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी पर एनएसए लगाने की तैयारी कर ली है. इसकी फाइल पर जिले के डीएम और एसएसपी ने साइन भी कर दिए हैं. इस मामले में आरोपी के वकील ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही है.
एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि इस मामले में नौशाद के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई है. वहीं नौशाद के वकील मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह त्यागी ने पुलिस की इस कार्रवाई पर विरोध जताया है. उनका कहना है कि पुलिस ने नियम विरुद्ध जाकर नौशाद पर रासुका की कार्रवाई की जा रही है. जिसके खिलाफ वह हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे.
सामाजिक संस्था ने की थी कार्रवाई
शादी समारोह में थूक लगाकर तंदूरी रोटी बनाने वाले एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जिसके बाद एक सामाजिक संस्था के कुछ कार्यकर्ताओं ने आरोपी नौशाद को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था.
कुछ दिन पहले वायरल हुआ था वीडियो
कुछ दिनों पहले मेरठ में एक शादी समारोह में तंदूरी रोटी पर थूक लगाने वाले एक शख्स का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद आरोपी की पहचान लिसाड़ी गेट के लखीपूरा निवासी नौशाद के रूप में हुई थी. जो कि विवाह समारोह में तंदूरी रोटी बनाने का काम करता था. घटना की सूचना पर हिंदू जागरण मंच के कुछ कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया था और नौशाद पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी. पुलिस पूछताछ में नौशाद ने कबूला था कि यह वीडियो 16 फरवरी का है. जब वह अरोमा गार्डन में खाना बनाने गया था, लेकिन नौशाद ने रोटी पर थूक लगाने के आरोप को सिरे से नकार दिया था.