मेरठ/मुजफ्फरनगरः राष्ट्रीय लोक दल लगातार पश्चिम उत्तर प्रदेश में अपनी कोई जमीन को वापस पाने के लिए संघर्ष कर रही है. ऐसे में RLD राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आह्वान पर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने शनिवार को प्रदेशभर में किसान क्रांति दिवस मनाया. इस दौरान बढ़ती महंगाई, गन्ना भुगतान में लेटलतीफी, डीजल की बढ़ती कीमतों समेत कुल 9 मांगों को लेकर राष्ट्रीय लोकदल ने तहसीलों पर घेराव और प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में RLD के कार्यकर्ताओं ने मेरठ तहसील का घेराव किया 9 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ हुंकार भरी. प्रदर्शन के दौरान जम्बो कूलर भी आरएलडी ने इस दौरान तहसील के बरामदे में नेताओं हवा के लिए लगाए थे. पश्चिमी यूपी में मजबूत मानी जाने वाली राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर ट्रॉलियों व कारों से मेरठ तहसील पर पहुंचना शुरू किया जो सिलसिला तीन बजे तक भी चलता रहा.
मुजफ्फर नगर में अनोखे तरीके से किया प्रदर्शन
इसी तरह मुजफ्फरनगर की खतौली तहसील पर रालोद के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया गया. यहां पर रालोद नेता भैंसा बुग्गी पर सवार होकर धरने पर पहुंचे. भैंसा बुग्गी में मोटरसाइकिल, खाली सिलेंडर व पानी के मटके भी लेकर रालोद नेता धरने पर पहुंचे. इस दौरान रालोद नेताओं ने कहा कि डीजल- पेट्रोल महंगा होने के चलते आम लोग इन वाहनों को चलाने में असमर्थ हैं. प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना तो चलाई है लेकिन महंगी गैस होने के चलते गरीब आदमी सिलेंडर भरवाने में असमर्थ है. मोदी सरकार में सरसों तेल महंगा हो गया है, अतः पकोड़े तलकर भी आम आदमी अपना पेट नहीं पाल पा रहा है. धरना प्रदर्शन में गैस सिलेंडर के साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और जोरदार नारेबाजी कर अपना विरोध जताया.
कढ़ाई में पानी लेकर खतौली तहसील पहुंचे कार्यकर्ता
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने बताया कि मुजफ्फरनगर की सभी तहसीलों पर राष्ट्रीय लोकदल 9 मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि देश में डीजल-पेट्रोल इतना महंगा हो गया है कि किसान भाइयों को साइकिल और पैदल चलने पर मजबूर होना पड़ रहा है. आज के समय में स्थिति यह है कि सरसों का तेल के भाव आसमान छू रहे हैं ऐसे में कोई पकौड़े तल कर अपना पेट कैसे भर सकता है. साथ ही पकोड़े तलने में गैस का भी इस्तेमाल होता है. 400 का सिलेंडर अब 1000 रुपये का हो गया है इसलिए आज राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता कढ़ाई में पानी लेकर खतौली तहसील पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि गांव का किसान 1500 सो रुपये महीने बिल भरने को मजबूर है.