ETV Bharat / state

RLD कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ भरी हुंकार, तहसीलों का किया घेराव - RLD workers surrounded the tehsils

राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में किसान क्रांति दिवस मनाया और तहसीलों का घेराव किया. मेरठ तहसील और मुजफ्फरनगर की खतौली तहसील पर RLD के कार्यकर्ताओं ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया.

मेरठ में प्रदर्शन करते रालोद कार्यकर्ता.
मेरठ में प्रदर्शन करते रालोद कार्यकर्ता.
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 5:48 PM IST

मेरठ/मुजफ्फरनगरः राष्ट्रीय लोक दल लगातार पश्चिम उत्तर प्रदेश में अपनी कोई जमीन को वापस पाने के लिए संघर्ष कर रही है. ऐसे में RLD राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आह्वान पर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने शनिवार को प्रदेशभर में किसान क्रांति दिवस मनाया. इस दौरान बढ़ती महंगाई, गन्ना भुगतान में लेटलतीफी, डीजल की बढ़ती कीमतों समेत कुल 9 मांगों को लेकर राष्ट्रीय लोकदल ने तहसीलों पर घेराव और प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में RLD के कार्यकर्ताओं ने मेरठ तहसील का घेराव किया 9 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ हुंकार भरी. प्रदर्शन के दौरान जम्बो कूलर भी आरएलडी ने इस दौरान तहसील के बरामदे में नेताओं हवा के लिए लगाए थे. पश्चिमी यूपी में मजबूत मानी जाने वाली राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर ट्रॉलियों व कारों से मेरठ तहसील पर पहुंचना शुरू किया जो सिलसिला तीन बजे तक भी चलता रहा.

मेरठ में प्रदर्शन करते रालोद कार्यकर्ता.
इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील रोहटा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि किसान बदहाल है. डीजल-पेट्रोल, कीटनाशकों व उर्वरकों की कीमतें तो आसमान छू ही रही हैं. इसके साथ ही बिजली के बिल में भी लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है, जबकि किसान को उसकी फसल कम दामों में बेचनी पड़ रही है. वहीं, मुजफ्फरनगर से आये राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रिय सचिव राजपाल सिंह ने कहा कि RLD किसानों के साथ है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई से हर कोई तंग आ चुका है. प्रदर्शन करने पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार किसानों की तरफ ध्यान दे, इसीलिए किसान क्रांति दिवस नाम से तहसीलों पर डेरा डाला हुआ है.

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
इस दौरान एक 9 सूत्रीय मांगों को लेकर एक भी ज्ञापन देश के राष्ट्रपति के नाम अफसरों को सौंपा. वहीं, रालोद नेताओं ने कहा कि मुजफ्फरनगर में होने वाली किसान महापंचायत में रालोद भरतजी किसान यूनियन का किसानों के मुद्दे पर पूरी तरह से साथ देगी. बता दें कि 5 सितम्बर को मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत है.
मुजफ्फरनगर की खतौली तहसील पर प्रदर्शन करते रालोद कार्यकर्ता.
मुजफ्फरनगर की खतौली तहसील पर प्रदर्शन करते रालोद कार्यकर्ता.

मुजफ्फर नगर में अनोखे तरीके से किया प्रदर्शन
इसी तरह मुजफ्फरनगर की खतौली तहसील पर रालोद के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया गया. यहां पर रालोद नेता भैंसा बुग्गी पर सवार होकर धरने पर पहुंचे. भैंसा बुग्गी में मोटरसाइकिल, खाली सिलेंडर व पानी के मटके भी लेकर रालोद नेता धरने पर पहुंचे. इस दौरान रालोद नेताओं ने कहा कि डीजल- पेट्रोल महंगा होने के चलते आम लोग इन वाहनों को चलाने में असमर्थ हैं. प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना तो चलाई है लेकिन महंगी गैस होने के चलते गरीब आदमी सिलेंडर भरवाने में असमर्थ है. मोदी सरकार में सरसों तेल महंगा हो गया है, अतः पकोड़े तलकर भी आम आदमी अपना पेट नहीं पाल पा रहा है. धरना प्रदर्शन में गैस सिलेंडर के साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और जोरदार नारेबाजी कर अपना विरोध जताया.

मुजफ्फरनगर की खतौली तहसील पर प्रदर्शन करते रालोद कार्यकर्ता.
मुजफ्फरनगर की खतौली तहसील पर प्रदर्शन करते रालोद कार्यकर्ता.

कढ़ाई में पानी लेकर खतौली तहसील पहुंचे कार्यकर्ता
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने बताया कि मुजफ्फरनगर की सभी तहसीलों पर राष्ट्रीय लोकदल 9 मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि देश में डीजल-पेट्रोल इतना महंगा हो गया है कि किसान भाइयों को साइकिल और पैदल चलने पर मजबूर होना पड़ रहा है. आज के समय में स्थिति यह है कि सरसों का तेल के भाव आसमान छू रहे हैं ऐसे में कोई पकौड़े तल कर अपना पेट कैसे भर सकता है. साथ ही पकोड़े तलने में गैस का भी इस्तेमाल होता है. 400 का सिलेंडर अब 1000 रुपये का हो गया है इसलिए आज राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता कढ़ाई में पानी लेकर खतौली तहसील पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि गांव का किसान 1500 सो रुपये महीने बिल भरने को मजबूर है.

मेरठ/मुजफ्फरनगरः राष्ट्रीय लोक दल लगातार पश्चिम उत्तर प्रदेश में अपनी कोई जमीन को वापस पाने के लिए संघर्ष कर रही है. ऐसे में RLD राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आह्वान पर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने शनिवार को प्रदेशभर में किसान क्रांति दिवस मनाया. इस दौरान बढ़ती महंगाई, गन्ना भुगतान में लेटलतीफी, डीजल की बढ़ती कीमतों समेत कुल 9 मांगों को लेकर राष्ट्रीय लोकदल ने तहसीलों पर घेराव और प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में RLD के कार्यकर्ताओं ने मेरठ तहसील का घेराव किया 9 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ हुंकार भरी. प्रदर्शन के दौरान जम्बो कूलर भी आरएलडी ने इस दौरान तहसील के बरामदे में नेताओं हवा के लिए लगाए थे. पश्चिमी यूपी में मजबूत मानी जाने वाली राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर ट्रॉलियों व कारों से मेरठ तहसील पर पहुंचना शुरू किया जो सिलसिला तीन बजे तक भी चलता रहा.

मेरठ में प्रदर्शन करते रालोद कार्यकर्ता.
इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील रोहटा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि किसान बदहाल है. डीजल-पेट्रोल, कीटनाशकों व उर्वरकों की कीमतें तो आसमान छू ही रही हैं. इसके साथ ही बिजली के बिल में भी लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है, जबकि किसान को उसकी फसल कम दामों में बेचनी पड़ रही है. वहीं, मुजफ्फरनगर से आये राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रिय सचिव राजपाल सिंह ने कहा कि RLD किसानों के साथ है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई से हर कोई तंग आ चुका है. प्रदर्शन करने पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार किसानों की तरफ ध्यान दे, इसीलिए किसान क्रांति दिवस नाम से तहसीलों पर डेरा डाला हुआ है.

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
इस दौरान एक 9 सूत्रीय मांगों को लेकर एक भी ज्ञापन देश के राष्ट्रपति के नाम अफसरों को सौंपा. वहीं, रालोद नेताओं ने कहा कि मुजफ्फरनगर में होने वाली किसान महापंचायत में रालोद भरतजी किसान यूनियन का किसानों के मुद्दे पर पूरी तरह से साथ देगी. बता दें कि 5 सितम्बर को मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत है.
मुजफ्फरनगर की खतौली तहसील पर प्रदर्शन करते रालोद कार्यकर्ता.
मुजफ्फरनगर की खतौली तहसील पर प्रदर्शन करते रालोद कार्यकर्ता.

मुजफ्फर नगर में अनोखे तरीके से किया प्रदर्शन
इसी तरह मुजफ्फरनगर की खतौली तहसील पर रालोद के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया गया. यहां पर रालोद नेता भैंसा बुग्गी पर सवार होकर धरने पर पहुंचे. भैंसा बुग्गी में मोटरसाइकिल, खाली सिलेंडर व पानी के मटके भी लेकर रालोद नेता धरने पर पहुंचे. इस दौरान रालोद नेताओं ने कहा कि डीजल- पेट्रोल महंगा होने के चलते आम लोग इन वाहनों को चलाने में असमर्थ हैं. प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना तो चलाई है लेकिन महंगी गैस होने के चलते गरीब आदमी सिलेंडर भरवाने में असमर्थ है. मोदी सरकार में सरसों तेल महंगा हो गया है, अतः पकोड़े तलकर भी आम आदमी अपना पेट नहीं पाल पा रहा है. धरना प्रदर्शन में गैस सिलेंडर के साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और जोरदार नारेबाजी कर अपना विरोध जताया.

मुजफ्फरनगर की खतौली तहसील पर प्रदर्शन करते रालोद कार्यकर्ता.
मुजफ्फरनगर की खतौली तहसील पर प्रदर्शन करते रालोद कार्यकर्ता.

कढ़ाई में पानी लेकर खतौली तहसील पहुंचे कार्यकर्ता
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने बताया कि मुजफ्फरनगर की सभी तहसीलों पर राष्ट्रीय लोकदल 9 मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि देश में डीजल-पेट्रोल इतना महंगा हो गया है कि किसान भाइयों को साइकिल और पैदल चलने पर मजबूर होना पड़ रहा है. आज के समय में स्थिति यह है कि सरसों का तेल के भाव आसमान छू रहे हैं ऐसे में कोई पकौड़े तल कर अपना पेट कैसे भर सकता है. साथ ही पकोड़े तलने में गैस का भी इस्तेमाल होता है. 400 का सिलेंडर अब 1000 रुपये का हो गया है इसलिए आज राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता कढ़ाई में पानी लेकर खतौली तहसील पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि गांव का किसान 1500 सो रुपये महीने बिल भरने को मजबूर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.