ETV Bharat / state

मवाना में होगी रालोद की किसान महापंचायत, जयंत चौधरी करेंगे संबोधित - kisan mahapanchayat in mawana

27 फरवरी को मेरठ के मवाना में किसान महापंचायत को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी संबोधित करने आएंगे. किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए रालोद के नेता गांव-गांव जाकर लोगों से महापंचायत में शामिल होने का न्योता दे रहे हैं.

रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी
रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 10:48 PM IST

मेरठ: शनिवार को राष्ट्रीय लोक दल की ओर से मवाना में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रालोद के नेता गांव-गांव जाकर किसानों को न्योता दे रहे हैं. महापंचायत के लिए रालोद नेताओं ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुरक्षा के लिहाज से जिला प्रशासन भी तैयार है.

बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद अब दूसरे दलों ने भी किसानों को लुभाने के लिए किसान महापंचायत की शुरुआत कर दी है. इन दिनों कृषि कानून को लेकर जहां जाट बिरादरी में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का विरोध होने लगा है तो वहीं राष्ट्रीय लोकदल उसका फायदा उठाने में लगी है. यही वजह है कि रालोद पश्चमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में न सिर्फ महापंचायत आयोजित कर रही है बल्कि जाट बिरादरी में अपनी खोई साख बनाने में लगी है.

मवाना में होगी रालोद की किसान महापंचायत
शनिवार को रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी मवाना में किसान महापंचायत को संबोधित करने जा रहे हैं. रालोद नेताओं ने महापंचायत की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मवाना में होने वाली किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए रालोद नेताओं ने गांव-गांव जाकर लोगों से महापंचायत में आने की अपील की है.

रालोद के क्षेत्रीय महामंत्री सोहराब गयास ने कहा कि सरकार उद्योगपतियों के हाथों की कटपुतली हो गई है. किसान आंदोलन किसान, मजदूर और शोषितों के अधिकार की लड़ाई है. जयंत चौधरी किसानों और मजदूरों के हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसके लिए हम सब को एकजुट होकर साथ आना होगा. देश में किसान परेशान हैं. तीन महीनों से दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.

मेरठ: शनिवार को राष्ट्रीय लोक दल की ओर से मवाना में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रालोद के नेता गांव-गांव जाकर किसानों को न्योता दे रहे हैं. महापंचायत के लिए रालोद नेताओं ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुरक्षा के लिहाज से जिला प्रशासन भी तैयार है.

बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद अब दूसरे दलों ने भी किसानों को लुभाने के लिए किसान महापंचायत की शुरुआत कर दी है. इन दिनों कृषि कानून को लेकर जहां जाट बिरादरी में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का विरोध होने लगा है तो वहीं राष्ट्रीय लोकदल उसका फायदा उठाने में लगी है. यही वजह है कि रालोद पश्चमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में न सिर्फ महापंचायत आयोजित कर रही है बल्कि जाट बिरादरी में अपनी खोई साख बनाने में लगी है.

मवाना में होगी रालोद की किसान महापंचायत
शनिवार को रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी मवाना में किसान महापंचायत को संबोधित करने जा रहे हैं. रालोद नेताओं ने महापंचायत की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मवाना में होने वाली किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए रालोद नेताओं ने गांव-गांव जाकर लोगों से महापंचायत में आने की अपील की है.

रालोद के क्षेत्रीय महामंत्री सोहराब गयास ने कहा कि सरकार उद्योगपतियों के हाथों की कटपुतली हो गई है. किसान आंदोलन किसान, मजदूर और शोषितों के अधिकार की लड़ाई है. जयंत चौधरी किसानों और मजदूरों के हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसके लिए हम सब को एकजुट होकर साथ आना होगा. देश में किसान परेशान हैं. तीन महीनों से दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.