ETV Bharat / state

रामदास अठावले की गृह राज्य मंत्री टेनी को नसीहत, बोले- मीडिया से बदसलूकी ठीक नहीं

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले गुरुवार को मेरठ में थे. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में अच्छा काम हो रहा है. वहीं सीएम योगी के नेतृत्व की भी उन्होंने जमकर तारीफ की. रामदास अठावले की गृह राज्य मंत्री टेनी को भी नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि मीडिया से बदसलूकी ठीक नहीं.

रामदास अठावले की गृह राज्य मंत्री टेनी को नसीहत
रामदास अठावले की गृह राज्य मंत्री टेनी को नसीहत
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 8:24 AM IST

मेरठ: 2022 में यूपी में होने वाले चुनावों को लेकर तमाम दल एक्टिव हैं. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले भी अब यूपी की राजनीति में अपनी पैठ बनाने की कोशिश में हैं. उनका प्रयास है कि कम से कम 7 से 8 सीट बीजेपी उन्हें यूपी में दे. उन्होंने कहा कि यूपी में दलित वोट डायवर्ट करने में उनकी पार्टी मुख्य भूमिका निभा सकती है.




मेरठ रामदास अठावले ने कहा कि उनकी पार्टी अब अपना विस्तार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है, उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि जिस तरह से महाराष्ट्र में बीजेपी से उनका गठबन्धन है, ठीक वैसे ही यूपी में भी बीजेपी से उनका गठबन्धन हो. उन्होंने कहा कि यूपी में जनता मायावती का शासन देख चुकी है. अब दलित बहनजी के बाद भैया जी पर विश्वास कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज बीएसपी का वोटर बीएसपी से चला गया है. अठावले बोले कि बीजेपी से उनका गठबन्धन हो इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सुनील बंसल से भी बात की है.


उन्होंने गृह राज्यमंत्री मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी को भी नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि मीडिया से बदसलूकी करना गलत है. उन्होंने कहा कि वे खुद मीडिया का बेहद सम्मान करते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि मीडिया ने ही पीएम मोदी को प्रसिद्धि दिलाई. साथ ही उन्होंने विपक्ष के द्वारा गृह राज्यमंत्री का इस्तीफा मांगने व मंत्री की बर्खास्तगी की मांग पर कहा कि ये तो पीएम ही तय करेंगे.

यह भी पढ़ें- दूर हुए चाचा-भतीजे के गिले-शिकवे, जानें कब बिछड़े और फिर क्यों मिले?

साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर भी तंज करते हुए कहा कि जितना पीएम मोदी का राहुल विरोध करते हैं उतना ही मोदी प्रसिद्ध होते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यूपी में जो RPI जनवरी में एक चुनावी रैली लखनऊ में करने जा रही है. उन्होंने कहा कि वो रैली सफल रही तो गठबन्धन की बात करेंगे.


उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व यूपी सीएम अखिलेश यादव का नाम लेते हुए कहा कि वो 400 सीट की बात करते हैं लेकिन उन्हें 40 सीटें ही मिल सकती हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने AIMIM के एक नेता के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि कितने भी बच्चे पैदा कर लें ओवैसी प्रधानमंत्री कभी नहीं बन सकते.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: 2022 में यूपी में होने वाले चुनावों को लेकर तमाम दल एक्टिव हैं. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले भी अब यूपी की राजनीति में अपनी पैठ बनाने की कोशिश में हैं. उनका प्रयास है कि कम से कम 7 से 8 सीट बीजेपी उन्हें यूपी में दे. उन्होंने कहा कि यूपी में दलित वोट डायवर्ट करने में उनकी पार्टी मुख्य भूमिका निभा सकती है.




मेरठ रामदास अठावले ने कहा कि उनकी पार्टी अब अपना विस्तार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है, उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि जिस तरह से महाराष्ट्र में बीजेपी से उनका गठबन्धन है, ठीक वैसे ही यूपी में भी बीजेपी से उनका गठबन्धन हो. उन्होंने कहा कि यूपी में जनता मायावती का शासन देख चुकी है. अब दलित बहनजी के बाद भैया जी पर विश्वास कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज बीएसपी का वोटर बीएसपी से चला गया है. अठावले बोले कि बीजेपी से उनका गठबन्धन हो इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सुनील बंसल से भी बात की है.


उन्होंने गृह राज्यमंत्री मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी को भी नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि मीडिया से बदसलूकी करना गलत है. उन्होंने कहा कि वे खुद मीडिया का बेहद सम्मान करते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि मीडिया ने ही पीएम मोदी को प्रसिद्धि दिलाई. साथ ही उन्होंने विपक्ष के द्वारा गृह राज्यमंत्री का इस्तीफा मांगने व मंत्री की बर्खास्तगी की मांग पर कहा कि ये तो पीएम ही तय करेंगे.

यह भी पढ़ें- दूर हुए चाचा-भतीजे के गिले-शिकवे, जानें कब बिछड़े और फिर क्यों मिले?

साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर भी तंज करते हुए कहा कि जितना पीएम मोदी का राहुल विरोध करते हैं उतना ही मोदी प्रसिद्ध होते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यूपी में जो RPI जनवरी में एक चुनावी रैली लखनऊ में करने जा रही है. उन्होंने कहा कि वो रैली सफल रही तो गठबन्धन की बात करेंगे.


उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व यूपी सीएम अखिलेश यादव का नाम लेते हुए कहा कि वो 400 सीट की बात करते हैं लेकिन उन्हें 40 सीटें ही मिल सकती हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने AIMIM के एक नेता के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि कितने भी बच्चे पैदा कर लें ओवैसी प्रधानमंत्री कभी नहीं बन सकते.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.