मेरठ: भारतीय किसान यूनियन के द्वारा बुधवार को रोहटा ब्लॉक के चिंदौडी गांव में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. किसान पंचायत में पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों के साथ छल कपट कर रही है. अफसर भी संगठन से बात नहीं करते हैं. इनका इलाज करना पड़ेगा. देश में बड़े आंदोलन की फिर जरूरत है. हम सब 15 अगस्त को ट्रैक्टर से तिरंगा यात्रा निकालेंगे.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा तो किया, लेकिन निभाया नहीं. सरकार ने किसानों के साथ छल और कपट करके नलकूपों पर मीटर लगाकर 10 हॉर्स पावर से 23 हॉर्स पावर का विद्युत कनेक्शन मंजूर करने का काम किया है. सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है. उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के नाम पर सरकार ने धोखा दिया है. किसान बर्बादी के कगार पर हैं. चीनी मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपया बकाया है लेकिन दर्द समझने वाला कोई नहीं है. बजाज शुगर मिल के ने किसानों का अभी तक सिर्फ 45 फीसदी गन्ने का भुगतान नहीं किया है. किसानों की खून पसीने की कमाई को मिल सरकार से मिली भगत करके दबाए बैठी है. सरकार किसानों की मेहनत के पैसे नहीं दिला पा रही है.
यह भी पढे़ं:किसान आंदोलन के दौरान सरकार ने जो वादे किए थे, उनको पूरा करेः राकेश टिकैत
महापंचायत में चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि यह सरकार किसानों की दुश्मन है. हर कदम पर किसानों के खिलाफ रखती है. यह सरकार किसानों को खत्म करने पर आमादा है. देश में फिर एक बड़े आंदोलन की जरूरत है. टिकैत ने अग्निपथ योजना पर चुटकी लेते हुए कहा कि 4 साल के बाद बच्चे नौकरी करके रिटायरमेंट लेकर आएंगे. तब उनके पिता नौकरी पर होंगे, दादा अपने पोते के रिटायरमेन्ट पर उसका स्वागत करेगा. टिकैत ने आगे कहा कि हम भी ट्रैक्टर से 15 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकालेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप