ETV Bharat / state

बसपा नेता की फैक्ट्री से 5 करोड़ का अवैध मीट मिलने से हड़कंप, 10 गिरफ्तार, 14 पर केस दर्ज - बसपा नेता हाजी याकूब की फैक्ट्री में छापा

मेरठ: बसपा नेता हाजी याकूब की मीट फैक्ट्री में छापा पड़ा है. याकूब की फैक्ट्री से 5 करोड़ कीमत का अवैध मीट मिलने की जानकारी है. 2400 क्विंटल पैक, 60 क्विंटल खुला मीट हुआ बरामद हुआ है. मामले में हाजी याकूब, उनकी पत्नी, दो बेटों समेत 14 आरोपियों पर खरखौंदा थाने में केस दर्ज किया गया है. आगे अपडेट जारी है...

etv bharat
बसपा नेता हाजी याकूब की फैक्ट्री में छापा
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 9:34 AM IST

Updated : Apr 1, 2022, 12:56 PM IST

मेरठ: बसपा नेता हाजी याकूब की मीट फैक्ट्री में छापा पड़ा है. याकूब की फैक्ट्री से 5 करोड़ कीमत का अवैध मीट मिलने की जानकारी है. 2400 क्विंटल पैक, 60 क्विंटल खुला मीट हुआ बरामद हुआ है. मामले में हाजी याकूब, उनकी पत्नी, दो बेटों समेत 14 आरोपियों पर खरखौंदा थाने में केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने प्लांट के 10 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि मेरठ हापुड़ रोड स्थित अलीपुर में पूर्व मंत्री हाजी याकूब की अल फईम मीटेकस प्राइवेट लिमिटेड नाम से फैक्ट्री है. यह इस समय बंद पड़ी थी. पुलिस अफसरों को सूचना मिली की फैक्ट्री में तरीके से मीट की पैकेजिंग और प्रोसेसिंग का काम चल रहा है. इस सूचना के बाद छापेमारी की गई और अवैध पैकेजिंग करते हुए 10 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

मामले की जानकारी देते हुए मेरठ डीएम

हाजी याकूब के बेटे इमरान कुरैशी कंपनी के डायरेक्टर हैं. बताया जा रहा है कि एमडीए की तरफ से 2019 में फैक्ट्री को सील कर दिया गया था और तब से यह फैक्ट्री बंद पड़ी थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2 लाख 40 हजार किलो प्रोसेस मीट बरामद किया है. इसके साथ ही 6 हजार 7 सौ किलो बिना प्रोसेस मीट हुआ बरामद हुआ है.

यह भी पढ़ें- अब बाबर हत्याकांड मामले में राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने लिखा DGP को पत्र, 4 दिन में मांगा जवाब

बता दें कि बसपा नेता हाजी याकूब का विवादों से गहरा नाता रहा है. याकून कुरैशी का नाम सबसे पहले तब सुर्खियों में आया था, जब साल 2006 में उन्होंने डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने वाले को 51 करोड़ का इनाम देने की घोषणा की थी. उस समय भी उन्होंने ने कई बार विवादित बयान देकर मीडिया की सुर्खियां बटोरी थीं. वह यूपी में बसपा सरकार में मंत्री थे. इसके बाद 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें वो अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल से मामूली अंतर से हार गए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: बसपा नेता हाजी याकूब की मीट फैक्ट्री में छापा पड़ा है. याकूब की फैक्ट्री से 5 करोड़ कीमत का अवैध मीट मिलने की जानकारी है. 2400 क्विंटल पैक, 60 क्विंटल खुला मीट हुआ बरामद हुआ है. मामले में हाजी याकूब, उनकी पत्नी, दो बेटों समेत 14 आरोपियों पर खरखौंदा थाने में केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने प्लांट के 10 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि मेरठ हापुड़ रोड स्थित अलीपुर में पूर्व मंत्री हाजी याकूब की अल फईम मीटेकस प्राइवेट लिमिटेड नाम से फैक्ट्री है. यह इस समय बंद पड़ी थी. पुलिस अफसरों को सूचना मिली की फैक्ट्री में तरीके से मीट की पैकेजिंग और प्रोसेसिंग का काम चल रहा है. इस सूचना के बाद छापेमारी की गई और अवैध पैकेजिंग करते हुए 10 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

मामले की जानकारी देते हुए मेरठ डीएम

हाजी याकूब के बेटे इमरान कुरैशी कंपनी के डायरेक्टर हैं. बताया जा रहा है कि एमडीए की तरफ से 2019 में फैक्ट्री को सील कर दिया गया था और तब से यह फैक्ट्री बंद पड़ी थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2 लाख 40 हजार किलो प्रोसेस मीट बरामद किया है. इसके साथ ही 6 हजार 7 सौ किलो बिना प्रोसेस मीट हुआ बरामद हुआ है.

यह भी पढ़ें- अब बाबर हत्याकांड मामले में राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने लिखा DGP को पत्र, 4 दिन में मांगा जवाब

बता दें कि बसपा नेता हाजी याकूब का विवादों से गहरा नाता रहा है. याकून कुरैशी का नाम सबसे पहले तब सुर्खियों में आया था, जब साल 2006 में उन्होंने डेनमार्क के कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने वाले को 51 करोड़ का इनाम देने की घोषणा की थी. उस समय भी उन्होंने ने कई बार विवादित बयान देकर मीडिया की सुर्खियां बटोरी थीं. वह यूपी में बसपा सरकार में मंत्री थे. इसके बाद 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें वो अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल से मामूली अंतर से हार गए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 1, 2022, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.