ETV Bharat / state

जनता की राय में योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड: नाम बदलने से नहीं होता विकास, GST के फेर में उलझे व्यापारी - assembly election 2022

योगी सरकार का साढ़े 4 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है, इस मौके पर सरकार ने बीते दिन अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करके उपलब्धियां गिनाईं हैं. वहीं ईटीवी भारत ने लोगों से सरकार के अब तक के कामकाज पर उनकी प्रतिक्रिया ली. जिसमें कहीं तो लोगों ने सरकार के कामकाज की तारीफ की लेकिन ज्यादातर लोग परेशान दिखे. पेश है ये खास रिपोर्ट.

जनता की राय में योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड.
जनता की राय में योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड.
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 5:21 AM IST

मेरठ: यूपी सरकार का साढ़े 4 साल का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है. सरकार ने शनिवार को जहां अपने रिपोर्ट कार्ड के जरिये उपलब्धियों का खूब बखान किया. वहीं बीजेपी के विधायक,सांसद और तमाम मंत्री भी अलग-अलग क्षेत्रों में सरकार के साढ़े 4 साल के दौरान किए गए कार्यों को गिना रहे हैं. अब जब 2022 के विधानसभा चुनाव होने में सिर्फ 6 माह बचे हैं. ऐसे में अब सरकार भी यूपी में चहुंमुखी विकास के दावे कर रही है. ईटीवी भारत ने मेरठ के अलग-अलग स्थानों पर लोगों से योगी सरकार के अब तक के कार्यकाल पर प्रतिक्रिया ली. इस दौरान कई लोगों ने बताया कि उन्हें सीएम योगी का नेतृत्व पसन्द आया तो वहीं कई लोगों ने सरकार की आलोचना भी की.

बातचीत में युवाओं ने बताया कि सरकार के कार्यकाल में न तो नौकरियां उस तरह से नहीं निकली, जैसे सत्ता में आने से पूर्व भाजपा ने जनता वायदे किये गए थे. मेरठ के युवाओं का कहना है कि सरकार महंगाई पर भी लगाम नहीं लगा पाई. वहीं कुछ युवाओं ने कहा कि मेरठ के आसपास निजी कंपनियों को अगर सरकार स्थापित करती तो लोगों को रोजगार मिलता. कुछ युवाओं ने सरकार को ये कहकर भी चेताया कि सिर्फ नाम परिवर्तन कर देने भर से कोई हल होने वाला नहीं है, युवाओं को नौकरी चाहिए.

जनता की राय में योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड.

वहीं व्यापारियों का कहना था कि सरकार ने साढ़े 4 साल में व्यापारियों के लिए उस तरह से कार्य नहीं किया, जिस तरह से उम्मीद थी. व्यापारियों ने कहा कि कोरोनाकाल में उन्हें दिक्कतें तो झेलनी ही पड़ीं अब लगातार जीएसटी में बदलाव से भी वह परेशान हैं.

इस मौके ईटीवी भारत के संवाददाता ने कुछ किसानों से भी बात की. किसानों का कहना था कि सरकार तो उन्हें पसन्द आई, लेकिन सरकार ने गन्ना किसानों को कोई राहत नहीं दी. किसानों का कहना है कि सरकार ने पूरे कार्यकाल में पैसा नहीं बढ़ाया.बहरहाल सरकार को आइना दिखाने में लोग कतई पीछे नहीं हैं. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपराध पर नियंत्रण किया है बेशक अपराधी अब खौफ में हैं. जिसके लिए लोग सरकार का शुक्रिया भी अदा कर रहे हैं.

किसानों की राय.
किसानों की राय.

इसे भी पढ़ें- Assembly Election 2022 : अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र में कितना हुआ विकास, जानिए जनता की राय..

मेरठ: यूपी सरकार का साढ़े 4 साल का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है. सरकार ने शनिवार को जहां अपने रिपोर्ट कार्ड के जरिये उपलब्धियों का खूब बखान किया. वहीं बीजेपी के विधायक,सांसद और तमाम मंत्री भी अलग-अलग क्षेत्रों में सरकार के साढ़े 4 साल के दौरान किए गए कार्यों को गिना रहे हैं. अब जब 2022 के विधानसभा चुनाव होने में सिर्फ 6 माह बचे हैं. ऐसे में अब सरकार भी यूपी में चहुंमुखी विकास के दावे कर रही है. ईटीवी भारत ने मेरठ के अलग-अलग स्थानों पर लोगों से योगी सरकार के अब तक के कार्यकाल पर प्रतिक्रिया ली. इस दौरान कई लोगों ने बताया कि उन्हें सीएम योगी का नेतृत्व पसन्द आया तो वहीं कई लोगों ने सरकार की आलोचना भी की.

बातचीत में युवाओं ने बताया कि सरकार के कार्यकाल में न तो नौकरियां उस तरह से नहीं निकली, जैसे सत्ता में आने से पूर्व भाजपा ने जनता वायदे किये गए थे. मेरठ के युवाओं का कहना है कि सरकार महंगाई पर भी लगाम नहीं लगा पाई. वहीं कुछ युवाओं ने कहा कि मेरठ के आसपास निजी कंपनियों को अगर सरकार स्थापित करती तो लोगों को रोजगार मिलता. कुछ युवाओं ने सरकार को ये कहकर भी चेताया कि सिर्फ नाम परिवर्तन कर देने भर से कोई हल होने वाला नहीं है, युवाओं को नौकरी चाहिए.

जनता की राय में योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड.

वहीं व्यापारियों का कहना था कि सरकार ने साढ़े 4 साल में व्यापारियों के लिए उस तरह से कार्य नहीं किया, जिस तरह से उम्मीद थी. व्यापारियों ने कहा कि कोरोनाकाल में उन्हें दिक्कतें तो झेलनी ही पड़ीं अब लगातार जीएसटी में बदलाव से भी वह परेशान हैं.

इस मौके ईटीवी भारत के संवाददाता ने कुछ किसानों से भी बात की. किसानों का कहना था कि सरकार तो उन्हें पसन्द आई, लेकिन सरकार ने गन्ना किसानों को कोई राहत नहीं दी. किसानों का कहना है कि सरकार ने पूरे कार्यकाल में पैसा नहीं बढ़ाया.बहरहाल सरकार को आइना दिखाने में लोग कतई पीछे नहीं हैं. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपराध पर नियंत्रण किया है बेशक अपराधी अब खौफ में हैं. जिसके लिए लोग सरकार का शुक्रिया भी अदा कर रहे हैं.

किसानों की राय.
किसानों की राय.

इसे भी पढ़ें- Assembly Election 2022 : अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र में कितना हुआ विकास, जानिए जनता की राय..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.