ETV Bharat / state

मेरठ में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियां तेज, तैयार हुआ नीकू पीकू वार्ड

कोरोना की तीसरी लहर (coronavirus third wave) को देखते हुए मेरठ जिले में तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं. कोरोना की तीसरी लहर में ज्यादातर बच्चों के संक्रमित होने की आशंका है, जिसके मद्देनजर पीकू वार्ड और नीकू वार्ड भी तैयार हैं. इसके साथ ही जिले के सभी तैंतीस 33 में ऑक्सजीन कंसंट्रेटर्स उपलब्ध करा दिए गए हैं. साथ ही 5 ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू हो गए हैं और जल्द ही 2 और ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने तैयारी है.

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियां तेज
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियां तेज
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 12:56 PM IST

मेरठ: कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर देश भर में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जिले में भी कोरोना की तीसरी लहर(coronavirus third wave) की आशंका को देखते हुए युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं. सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन का कहना है कि मेरठ के सभी तैंतीस पीएचसी में ऑक्सजीन कंसंट्रेटर्स उपलब्ध करा दिए गए हैं. वहीं पीकू वार्ड के लिए स्टाफ को ट्रेंड करने के साथ ही पांच ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू हो गए हैं और जल्द ही दो और ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएंगे.

तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए मेरठ का स्वास्थ्य विभाग हाईअलर्ट मोड पर कार्य कर रहा है. एक तरफ जहां वैक्सीनेशन युद्धस्तर पर चल रहा है तो वहीं ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू हो गए हैं. सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन का कहना है कि मवाना दौराला और किठौर में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है. दो और ऑक्सीजन प्लांट जल्द शुरू हो जाएंगे. वहीं मेडिकल कॉलेज, जिला अस्तपाल और कैंट हॉस्पिटल में 31 जुलाई तक ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएंगे. कोरोना की तीसरी लहर में ज्यादातर बच्चों के संक्रमित होने की आशंका है इसी के मद्देनजर पीकू वार्ड (पीडियाट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट) और नीकू वार्ड(नियो नेटल इंटेसिव केयर यूनिट) भी तैयार हैं.

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियां तेज
इसे भी पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जानिए कितनी है औरैया में तैयारीवहीं कई प्राइवेट अस्पतालों में भी ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट शुरू हो गए हैं. डीएम का कहना है कि ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने से आमजन को सहूलियत होगी और उन्हें प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध होगी. जिलाधिकारी ने बताया कि वैक्सीनेशन का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है. दूसरी लहर से ज्यादा तैयारियां इस बार हो गई हैं. राहत की बात है कि कोरोना के मामलों में बेहद कमी है. एक्टिव केस की संख्या भी बेहद कम है. ऐसे में तीसरी लहर को लेकर हमें और ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है. कोरोना मरीजों को कोई परेशानी न हो. इसके लिए चौबीस घंटे ऑपरेट होने वाला कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था. एक दौर था जब कंट्रोल रूम के कर्मचारी एक कॉल अटेंड करके रखते थे और दूसरा होल्ड पर रहता था, लेकिन अब मेरठ के कोविड कंट्रोल रूम का स्टाफ अब कॉल का इंतजार करता रहता है.

मेरठ: कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर देश भर में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. जिले में भी कोरोना की तीसरी लहर(coronavirus third wave) की आशंका को देखते हुए युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं. सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन का कहना है कि मेरठ के सभी तैंतीस पीएचसी में ऑक्सजीन कंसंट्रेटर्स उपलब्ध करा दिए गए हैं. वहीं पीकू वार्ड के लिए स्टाफ को ट्रेंड करने के साथ ही पांच ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू हो गए हैं और जल्द ही दो और ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएंगे.

तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए मेरठ का स्वास्थ्य विभाग हाईअलर्ट मोड पर कार्य कर रहा है. एक तरफ जहां वैक्सीनेशन युद्धस्तर पर चल रहा है तो वहीं ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू हो गए हैं. सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन का कहना है कि मवाना दौराला और किठौर में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है. दो और ऑक्सीजन प्लांट जल्द शुरू हो जाएंगे. वहीं मेडिकल कॉलेज, जिला अस्तपाल और कैंट हॉस्पिटल में 31 जुलाई तक ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएंगे. कोरोना की तीसरी लहर में ज्यादातर बच्चों के संक्रमित होने की आशंका है इसी के मद्देनजर पीकू वार्ड (पीडियाट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट) और नीकू वार्ड(नियो नेटल इंटेसिव केयर यूनिट) भी तैयार हैं.

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियां तेज
इसे भी पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जानिए कितनी है औरैया में तैयारीवहीं कई प्राइवेट अस्पतालों में भी ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट शुरू हो गए हैं. डीएम का कहना है कि ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने से आमजन को सहूलियत होगी और उन्हें प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध होगी. जिलाधिकारी ने बताया कि वैक्सीनेशन का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है. दूसरी लहर से ज्यादा तैयारियां इस बार हो गई हैं. राहत की बात है कि कोरोना के मामलों में बेहद कमी है. एक्टिव केस की संख्या भी बेहद कम है. ऐसे में तीसरी लहर को लेकर हमें और ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है. कोरोना मरीजों को कोई परेशानी न हो. इसके लिए चौबीस घंटे ऑपरेट होने वाला कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था. एक दौर था जब कंट्रोल रूम के कर्मचारी एक कॉल अटेंड करके रखते थे और दूसरा होल्ड पर रहता था, लेकिन अब मेरठ के कोविड कंट्रोल रूम का स्टाफ अब कॉल का इंतजार करता रहता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.