मेरठ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को चाचा शिवपाल यादव ने एक हो जाने की सलाह दी है. मेरठ में एक कार्यक्रम में कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि अगर 2022 के चुनाव में अखिलेश को मुख्यमंत्री बनना है तो अब यह उन्हें सोचना है.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव मंगलवार को मेरठ में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह तो बार-बार अलग-अलग मंचों से बोल रहे हैं कि सभी समान विचारधारा के दल एक हो जाएं. सपा से गठबंधन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वो समाजवादी पार्टी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ें ये तो उनकी प्राथमिकताओं में से है उन्होंने अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए कहा कि अगर उन्हें प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना है तो यह उन्हें सोचना है.
दरअसल, प्रसपा सुप्रीमो मंगलवार को सिवालखास विधानसभा के जानीखुर्द गांव में अपने नाम पर बनने वाले एक हॉस्पिटल का शिलान्यास करने पहुंचे थे. यहां पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री और प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने गंग नहर के पास मैदान में जनसभा को भी संबोधित किया. मंच से बोलते हुए प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार ने जो वादे किये वो सभी पूरे नहीं किए. प्रदेश में आगामी समय में अगर वो सरकार में आए तो बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का काम करेंगे.
कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि वो तमाम मंचों से बार बार बोल चुके हैं कि सभी जो समान विचारधारा वाली पार्टियां हैं वो सभी भाजपा को हराने के लिए एक हो जाएं. साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के लिए कहा कि अगर उन्हें प्रदेश में मुख्यमंत्री बनना है तो अब ये उनकी जिम्मेदारी है कि सभी एक हो जाएं. उन्होंने कहा कि सभी एक हो जायेंगे तो भाजपा को सत्ता से हटाने में न केवल आसानी होगी बल्कि हटा भी देंगे.
बता दें कि यूपी में साल 2022 के शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर अभी से राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है. जहां बसपा प्रबुद्ध सम्मेलन कर जनता को लुभाने में लगी है, वहीं दिनों सपा ने साईकिल यात्रा निकालकर ताकत का एहसास कराया था.
इसे भी पढ़ें- National Monetisation Pipeline पर बरसे राहुल, कहा- सरकार ने 70 साल में बनी देश की पूंजी बेच दी