मेरठ: रक्षा बंधन और आजादी के जश्न का पर्व मनाने के लिए डाक विभाग ने इस बार खास प्रबंध किए हैं. डाक विभाग जहां हर घर तिरंगा अभियान को गति देने के लिए झंडा उपलब्ध करवा रहा है तो बहनों द्वारा अपने भाइयों के लिए भेजी गई राखियां खास लिफाफे में पहुंचा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की घोषणा की है. अभियान के तहत सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों प्रतिष्ठानों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की गई है. इसके चलते सभी विभाग इसमे अपनी महत्पूर्ण भूमिका निभाग रहा है. इसी कड़ी में मेरठ के सभी प्रधान डाकघरों में एक अगस्त से बिक्री के लिए तिरंगा उपलब्ध है. लोगों को मात्र 25 रुपये में तिरंगा दिया जा रहा है. 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अभियान के अंतर्गत प्रत्येक प्रधान डाकघर में एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा. सोशल मीडिया पर अभियान के साथ-साथ डाककर्मियों और स्थानीय नागरिकों की भागीदारी के साथ प्रभात फेरी का आयोजन भी किया जाएगा. तिरंगा अभियान से जुड़े डाककर्मी और झंडा लेने डाकघर आने वाले देशभक्तों की खुशी का ठिकाना नहीं है. डाकघर कर्मी भारत माता के जयकारे लगाते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मेरठ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का कमाल, पहली बार ओपन हार्ट एएसडी सर्जरी कर रचा इतिहास
आईपीओएस अनुराग निखारे ने बताया कि हर घर तिरंगा के साथ रक्षा बंधन को लेकर डाक विभाग तैयारियों में जुटा है. रक्षा बंधन को लेकर विभाग ने एक स्पेशल लिफाफा जारी किया है. इस वॉटर प्रूफ लिफाफे के माध्यम से बहनों की राखी समय पर भाइयों के पास पहुंच जाएगी. इसकी कीमत 10 रुपये रखी गई है. उन्होंने कहा कि मेरठ के सभी प्रधान डाकघरों में एक अगस्त से बिक्री के लिए तिरंगा उपलब्ध है. लोगों को मात्र 25 रुपये में तिरंगा दिया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप