ETV Bharat / state

जनता के लिए पुलिस का खास प्लान, प्रत्येक सर्किल और थाने में अफसरों की निगरानी में होगी सुनवाई - जनता के लिए पुलिस का खास प्लान

मेरठ पुलिस ने जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए खास योजना तैयार की है. एसएसपी की ओर से शुरू की गई इस योजना से फरियादियों को काफी राहत मिलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 5:40 PM IST

जनता के लिए पुलिस ने खास प्लान तैयार किया है.

मेरठ : थाने और अफसरों की चौखट पर आने वाले फरियादियों को राहत देने के लिए मेरठ पुलिस ने खास प्लान तैयार किया है. पुलिस कप्तान रोहित सिंह सजवाण के खास फार्मूले से पीड़ितों को काफी राहत मिलेगी. उन्हें समय से न्याय मिलना भी संभव हो सकेगा. दरअसल, अक्सर थाने में पहुंचने वाले फरियादियों को थानाध्यक्ष आदि समय से नहीं मिल पाते हैं. इससे उन्हें परेशान होना पड़ता है. इस समस्या से निजात के लिए अब जिले के सभी सर्किल ऑफिस समेत कोतवाली व थानों में जिम्मेदार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनता की समस्याओं को सुनेंगे. खास बात यह है कि इस दौरान आला अफसर भी वर्चुअली उनसे जुड़े रहेंगे.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि जनता की समस्याओं के निराकरण और शिकायतों पर तुरंत एक्शन के लिए खास प्लान बनाया है. अब प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक एसएसपी अपने अफसरों की टीम के साथ प्रत्येक सर्किल और थाने से वर्चुअली जुड़े रहेंगे. इससे वह सर्किल और थानों पर चल रही गतिविधियों पर तो नजर रखेंगे ही इसके साथ ही अगर कोई भी फरियादी थाने में पहुंचता है तो पुलिस किस प्रकार से उसकी समस्या का समाधान कर रही है, इसकी भी वह निगरानी कर सकेंगे.

एसएसपी ने बताया कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार की मंशा है कि फरियादियों को त्वरित न्याय मिले. इसी के तहत जिले में पहली बार भी इस तरह की पहल की जा रही है. अब एसएसपी के साथ सर्किल के सीओ समेत थानों के जिम्मेदार वर्चुअली दस बजे से दो बजे तक जुड़े रहेंगे. इस बीच अगर किसी एसएचओ को कहीं जाना है तो उनकी एवज में वहां एसएसआई या जो भी ड्यूटी अफसर होगा वह जुड़ा रहेगा. थाने में क्या गतिविधि हो रही है, यह बड़े अधिकारी जान सकेंगे. इसके अलावा जो फरियादी यह कहते हैं कि थाने, चौकी या सीओ के यहां उनकी शिकायत नहीं सुनी गई , या फिर कहते हैं कि उन्हें थाने से चलता कर दिया गया, ऐसे मामलों में भी कमी आएगी. एसएसपी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर हर दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. ऐसे में उन्होंने खुद भी वर्चुअली जुड़ने का प्लान बनाया है.

एसएसपी के साथ अन्य अधिकारी भी जुड़ेंगे : एसएसपी के अलावा एसपी सिटी, एसपी देहात, एसपी ट्रैफिक समेत एसपी क्राइम भी ऑनलाइन जुड़े रहेंगे. अगर किसी भी अफसर से सम्बंधित मामला है तो तुरंत फरियादी की बात को सुनकर उसमें आगे जो भी जरूरी हैं वह निर्देश दिए जा सकेंगे.

पांच महीने में काफी संख्या में फरियादी एसएसपी के यहां पहुंचे.
पांच महीने में काफी संख्या में फरियादी एसएसपी के यहां पहुंचे.

5 महीने में 8 हजार से ज्यादा फरियादी पहुंचे एसएसपी दफ्तर : आंकड़े अगर देखें तो मेरठ में बीते पांच माह में लगभग 8 हजार से भी ज्यादा शिकायतें लेकर फरियादी एसएसपी के दफ्तर पहुंचे हैं. किठौर सर्किल से 825, मवाना सर्किल क्षेत्र से 547 और
सदर कैंट सर्किल क्षेत्र से सबसे कम 356 फरियादी पहुंचे हैं.खास बात ये है कि अक्सर ऐसा भी देखने में आया है कि कुछ लोग अपनी शिकायत लेकर थानों पर या पुलिस क्षेत्राधिकारी के यहां न जाकर सीधे मुख्यालय पर इस उम्मीद से आ जाते हैं कि वहां उनकी जल्द सुनवाई हो जाएगी.

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से सबसे ज्यादा फरियादी : मेरठ जिले में महिला थाना समेत कुल 31 थाने हैं. इन 31 थानों में से सबसे ज्यादा शिकायत लेकर लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से लोग पहुंचते हैं. एसएसपी का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इस प्रयोग से निश्चित ही थानेदार एक्टिव होकर समस्याओं को सुनेंगे.

यह भी पढ़ें : भाजपा नेत्री के मेडिकल कॉलेज में दो कर्मियों ने नर्स से किया गैंगरेप, अश्लील वीडियो भी बनाया

जनता के लिए पुलिस ने खास प्लान तैयार किया है.

मेरठ : थाने और अफसरों की चौखट पर आने वाले फरियादियों को राहत देने के लिए मेरठ पुलिस ने खास प्लान तैयार किया है. पुलिस कप्तान रोहित सिंह सजवाण के खास फार्मूले से पीड़ितों को काफी राहत मिलेगी. उन्हें समय से न्याय मिलना भी संभव हो सकेगा. दरअसल, अक्सर थाने में पहुंचने वाले फरियादियों को थानाध्यक्ष आदि समय से नहीं मिल पाते हैं. इससे उन्हें परेशान होना पड़ता है. इस समस्या से निजात के लिए अब जिले के सभी सर्किल ऑफिस समेत कोतवाली व थानों में जिम्मेदार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनता की समस्याओं को सुनेंगे. खास बात यह है कि इस दौरान आला अफसर भी वर्चुअली उनसे जुड़े रहेंगे.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि जनता की समस्याओं के निराकरण और शिकायतों पर तुरंत एक्शन के लिए खास प्लान बनाया है. अब प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक एसएसपी अपने अफसरों की टीम के साथ प्रत्येक सर्किल और थाने से वर्चुअली जुड़े रहेंगे. इससे वह सर्किल और थानों पर चल रही गतिविधियों पर तो नजर रखेंगे ही इसके साथ ही अगर कोई भी फरियादी थाने में पहुंचता है तो पुलिस किस प्रकार से उसकी समस्या का समाधान कर रही है, इसकी भी वह निगरानी कर सकेंगे.

एसएसपी ने बताया कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार की मंशा है कि फरियादियों को त्वरित न्याय मिले. इसी के तहत जिले में पहली बार भी इस तरह की पहल की जा रही है. अब एसएसपी के साथ सर्किल के सीओ समेत थानों के जिम्मेदार वर्चुअली दस बजे से दो बजे तक जुड़े रहेंगे. इस बीच अगर किसी एसएचओ को कहीं जाना है तो उनकी एवज में वहां एसएसआई या जो भी ड्यूटी अफसर होगा वह जुड़ा रहेगा. थाने में क्या गतिविधि हो रही है, यह बड़े अधिकारी जान सकेंगे. इसके अलावा जो फरियादी यह कहते हैं कि थाने, चौकी या सीओ के यहां उनकी शिकायत नहीं सुनी गई , या फिर कहते हैं कि उन्हें थाने से चलता कर दिया गया, ऐसे मामलों में भी कमी आएगी. एसएसपी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर हर दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. ऐसे में उन्होंने खुद भी वर्चुअली जुड़ने का प्लान बनाया है.

एसएसपी के साथ अन्य अधिकारी भी जुड़ेंगे : एसएसपी के अलावा एसपी सिटी, एसपी देहात, एसपी ट्रैफिक समेत एसपी क्राइम भी ऑनलाइन जुड़े रहेंगे. अगर किसी भी अफसर से सम्बंधित मामला है तो तुरंत फरियादी की बात को सुनकर उसमें आगे जो भी जरूरी हैं वह निर्देश दिए जा सकेंगे.

पांच महीने में काफी संख्या में फरियादी एसएसपी के यहां पहुंचे.
पांच महीने में काफी संख्या में फरियादी एसएसपी के यहां पहुंचे.

5 महीने में 8 हजार से ज्यादा फरियादी पहुंचे एसएसपी दफ्तर : आंकड़े अगर देखें तो मेरठ में बीते पांच माह में लगभग 8 हजार से भी ज्यादा शिकायतें लेकर फरियादी एसएसपी के दफ्तर पहुंचे हैं. किठौर सर्किल से 825, मवाना सर्किल क्षेत्र से 547 और
सदर कैंट सर्किल क्षेत्र से सबसे कम 356 फरियादी पहुंचे हैं.खास बात ये है कि अक्सर ऐसा भी देखने में आया है कि कुछ लोग अपनी शिकायत लेकर थानों पर या पुलिस क्षेत्राधिकारी के यहां न जाकर सीधे मुख्यालय पर इस उम्मीद से आ जाते हैं कि वहां उनकी जल्द सुनवाई हो जाएगी.

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से सबसे ज्यादा फरियादी : मेरठ जिले में महिला थाना समेत कुल 31 थाने हैं. इन 31 थानों में से सबसे ज्यादा शिकायत लेकर लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से लोग पहुंचते हैं. एसएसपी का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि इस प्रयोग से निश्चित ही थानेदार एक्टिव होकर समस्याओं को सुनेंगे.

यह भी पढ़ें : भाजपा नेत्री के मेडिकल कॉलेज में दो कर्मियों ने नर्स से किया गैंगरेप, अश्लील वीडियो भी बनाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.