मेरठ: जिले में पुलिस गरीब और बेसहारा लोगों के लिए मददगार बन कर सामने आई है. कड़ाके की ठंड में रेहड़ी-पटरी पर सो रहे गरीबों को पुलिस ने कंबल बांटकर अपनी जिंदादिली का परिचय दिया. खास बात यह है कि पुलिस ने ये कंबल अपनी तनख्वाह के पैसों से बांटे हैं.
- शीतलहर के चलते तमाम ऐसे लोग हैं जिनके पास सर्दी को दूर करने के इंतजाम नहीं हैं.
- सीओ संजीव देशवाल ने अपनी टीम के साथ गरीबों की मदद के लिए यह फैसला लिया.
- सीओ ने सदर बाजार थाना अध्यक्ष विजय गुप्ता और आशु भारद्वाज के साथ गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया.
- उन्होंने अपनी तनख्वाह से चंदा इकट्ठा कर इस नेक कार्य को किया.
- जो भी असहाय व्यक्ति पालीथीन या फटे पुराने कपड़ों में लिपटा सो रहा था, पुलिस ने उसे कंबल ओढ़ाया.
इसे भी पढ़ें:- मेरठ: मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाएं चलने से जारी रहेगी ठंड