मेरठ : जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन जनता है कि मानने को तैयार नहीं है. लोग कोविड-19 के नियमों को ताक पर रखकर घूम रहे हैं. इसके चलते मेरठ पुलिस ने मास्क पहनो अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत मेरठ पुलिस ने सोमवार को मास्क नहीं पहनने वालों पर जमकर कार्रवाई की.
मेरठ पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने मास्क और यातायात नियम का पालन नहीं करने वाले लोगों से जुर्माना वसूला. पुलिस अधिकारियों की मानें तो इस अभियान का लक्ष्य कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराना है. साथ ही पुलिस का कहना है कि जनता को जागरूक करने की नीयत से यह अभियान चलाया जा रहा है.