मेरठ: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में पुलिस ने शिकायत पर एक कैफे में स्थानीय लोगों की मदद से छापा मारकर आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. वहीं बंद कमरे में युवक-युवती को भी पकड़ा है. कुछ स्कूली छात्र छात्राएं भी इस दौरान मिले. इस पर स्थानीय लोगों ने वहां जमकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की.
स्थानीय पार्षद ने की थी शिकायत : पुलिस ने स्थानीय पार्षद की शिकायत पर कैफे में छापा मारा. पार्षद उत्तम सैनी ने आरोप लगाया कि कैफे में अक्सर छात्र छात्राएं स्कूली ड्रेस में पहुंचते हैं. इसके अलावा स्थानीय लोगों ने भी पुलिस से सामने आरोप लगाया कि आए दिन युवक यहां हंगामा करते हैं. इससे पहले जनवरी में भी इस कैफे में पुलिस ने छापा मारा था. तब भी काफी आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई थी.
कैफे में मिली आपत्तिजनक सामग्री, शराब की बोतलें : पुलिस ने छापे के दौरान मौके से युवक-युवती को पकड़ा है. कैफे में नाबालिग छात्राएं और कुछ युवक भी थे. पुलिस के पहुंचते ही सभी भाग निकले. पुलिस को कैफे से आपत्तिजनक सामग्री, शराब की बोतलें, एनर्जी ड्रिंक आदि भी मिली हैं. थाना सिविल लाइंस प्रभारी ने बताया कि कैफे के मैनेजर को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है. इस बारे में एडीएम सिटी को अवगत कराया गया है.
पुलिस को मिली थी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना : इस मामले में एसपी सिटी पीयूष सिंह ने कार्रवाई की बात कही है. कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी जा रही थी कि कैफे में कुछ संदिग्ध गतिविधियां संचालित हो रही हैं. जिसके बाद कैफेटेरिया पर जब पुलिस टीम ने जाकर पड़ताल की तो वहां कुछ स्टूडेंट्स भी मिले. शराब की बोतलें भी वहां से मिली हैं. कैफे को सीज कर दिया गया है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : महिला ने एसएसपी कार्यालय के बाहर खाया जहरीला पदार्थ, कहा-पति करवाना चाहता है गंदे काम
यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांड : पुलिस ने शिक्षिका पर बढ़ाई धारा, शासन को भेजी रिपोर्ट