मेरठ: शहर में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. हिंसा के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वालों की शिनाख्त की गई है, जिसमें पुलिस ने अनीस, फैजल और नईम पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है. बता दें कि पुलिस ने इन तीनों पर 20 हजार रुपये का इनाम रखा था. मेरठ के थाना लिसाड़ी क्षेत्र में 20 दिसंबर को हिंसा हुई थी.
25 दिसंबर को मेरठ पुलिस ने वीडियो जारी किया था, जिसमें कुछ युवक पुलिस के ऊपर गोली चला रहे थे. पुलिस ने बताया कि खोजबीन के बाद इन तीनों युवकों की पहचान कर ली गई है. मेरठ पुलिस ने तीन आरोपियों पर 20-20 हजार का इनाम रखा था. पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी पीएफआई से जुड़े हैं.
बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हिंसा के मास्टरमाइंड के रूप में पीएफआई और एसडीपीआई जैसे संगठन के नाम सामने आए हैं. मेरठ पुलिस ने एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष समेत अब तक इन दोनों संगठनों के चार लोगों को जेल भेज दिया है.
इसे भी पढे़ं- मेरठ: IG ऑफिस के पास फायरिंग, पांच युवक गिरफ्तार
एसपी क्राइम के नेतृत्व में एसआईटी का गठन करके इन संगठनों के गुर्गों को खंगाला जा रहा है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो इन संगठनों के पदाधिकारियों ने लोगों को उकसाने का काम किया था. लोगों के बीच आपत्तिजनक और भड़काऊ सामग्री बांटे थे.