मेरठ: जनपद में गोकशी की घटना का विरोध करना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया. पुलिस ने हाईवे जाम करने और माहौल खराब करने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज किया है. दूसरी ओर इस मामले में एसएसपी ने एसओ मुंडाली को भी सस्पेंड कर दिया है.
दरअसल मामला मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र का है, जहां दिनदहाड़े गोकशी की वारदात को अंजाम दिया गया और आरोपी मौके से फरार हो गए. आरोप है कि पुलिस ने मामले को छुपाने के लिए गायों के अवशेषों को खुर्द बुर्द करना शुरू कर दिया. इसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर गायों के अवशेषों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और हंगामा किया. इतना ही नहीं बजरंग दल के कार्यकर्ता मुंडाली थाने के इंस्पेक्टर को हटाने की मांग पर अड़े रहे.
यह भी पढ़ें- यूपी खेल निदेशालय ने 12 खेल एसोसिएशन को सरकारी मदद की बंद, जानिए क्या है कारण?
वहीं, कई घंटों के हंगामे के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और फिर थानेदार की लापरवाही पर जांच करवा कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिस पर जाम खोल दिया गया. लेकिन अब पुलिस द्वारा हाईवे पर जाम लगाकर शांति भंग करने समेत कई धाराओं में बजरंग दल के 5 नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप