मेरठ: जनपद में युवती को खंभे से बांधकर उसके साथ मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से एक युवती पर समलैंगिक होने का आरोप लगाकर खंभे से बांधकर उसे पीटा जा रहा है. हालांकि यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
युवती के पिटाई के वीडियो पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा -
- जिले के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का है मामला.
- सहेली की ससुराल में पहुंची युवती को खंभे से बांधकर पीटा गया.
- ससुरालियों को युवती के मिलने पर ऐतराज था.
- युवती की मां ने 3 लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी.
- तत्काल रुप से कार्यवाही करते हुए पुलिस विभाग ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें - बिजनौर: डबल मर्डर के आरोपी का टिक टॉक वीडियो वायरल