मेरठ: जिले में लिसाड़ी गेट क्षेत्र के अहमदनगर नाले में एक मासूम का शव मिला है. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने गला दबाकर मासूम की हत्या किए जाने का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
- बीते तीन दिसंबर को अहमदनगर नाले में एक मासूम का शव मिला था.
- शव मिलने के बाद परिजनों इसका मामला पुलिस में दर्ज कराया.
- पुलिस ने गला दबाकर मासूम की हत्या किए जाने का खुलासा किया है.
- हत्या के आरोपी रिश्तेदार मां-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि अब्दुल्ला की दादी ने उनकी बेइज्जती की थी, जिसके चलते अबदुल्ला की हत्या की गई. सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला ने बताया कि अब्दुल्ला की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके रिश्तेदार जिल्लू रहमान और उसकी मां जीनत को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी, जिसके चलते हत्या को अंजाम दिया गया. दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.