मेरठ: जिले में एक खाकी वर्दीधारी पुलिसकर्मी बेहद चर्चाओं में है. जनपद 112 पर तैनात पुलिसकर्मी रविकांत अपने खाली समय में न सिर्फ लिखने पढ़ने का शौक रखते हैं, बल्कि दो किताबें लिख चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना गुरु मानने वाले युवा पुलिस कर्मी ने एक गीत भी लिखा है. उसमें उन्होंने अभिनय भी किया है. जिसकी खूब सराहना भी हो रही है.
सीएम योगी के लिए लिखा गीत: डायल 112 में तैनात रविकांत पालीवाल को साहित्य में रुचि है और दो किताबें अब तक लिख चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना गुरू मानने वाले रविकांत ने बताया कि वह कभी आमने सामने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रूबरू आज तक नहीं हुए हैं. सीएम योगी को केंद्र में रखकर एक गीत भी हाल ही में लिखा है. जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. उन्हें बचपन से ही लिखने पढ़ने का शौक रहा है. इस शौक के ही चलते उन्होंने समाज के कुछ घटनाक्रमों को लेकर कलम उठायी है. इस तरह से अब तक वह दो किताबें लिख चुके हैं.
सामाजिक मुद्दों को देते है जगह: 2016 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए सहारनपुर के रहने वाले रविकांत ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि अपने लेखन में सामाजिक मुद्दों को वह जगह देते हैं. लिखने-पढ़ने के शौक को कभी काम के बोझ के तले नहीं दबने दिया. उनकी अब तक दो किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं. जबकि, एक कविता संग्रह भी शीघ्र ही प्रकाशित होने वाला है.
इसे भी पढ़े-सीएम योगी ने रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी, मंदिर निर्माण का लिया अपडेट, अफसरों के साथ की बैठक
रविकांत ने बताया कि ड्यूटी के बाद जब भी उन्हें समय मिलता है, वह साहित्य पढ़ने और लेखन में गुजारते हैं. उन्होंने बताया कि 2017 में राजनेताओं के द्वारा दिए गए बयानों के बाद उस वक्त जो प्रमुख घटनाक्रम थे, उन विषयों को समाहित करते हुए उन्होंने आखिर किस ओर जा रहा है भारत शीर्षक से एक किताब लिखी थी. देशद्रोही कौन नाम से एक कविता संग्रह भी लिख चुके हैं. रवि बताते हैं कि अब जल्द ही उनका "उलझन में है जिंदगी" नामक कविता संग्रह आने वाली है.
राम का अवतार योगी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को केंद्र में रखकर एक गीत लिखा है और उस गीत को बेहद ही खूबसूरत ढंग से फिल्माया भी गया है. रवि ने उसमें अभिनय भी किया है. रविकांत अपने द्वारा लिखे गए गीत के बोल भी उसी लय में में सुनाते हैं. वह कहते हैं कि आईपीएस अधिकारी मुनिराज उनकी प्रशंसा कर चुके हैं. उनके अलावा भी जब कहीं वह जाते हैं, तो उन्हें योगी को लेकर लिखे गए गीत के लिए काफी सराहना मिलती है. गीत को गुनगुनाते हुए वह कहते हैं..."जगह जागो, हिंदू जागो कोई तुम्हें जगाने आया है, राम का अवतार बनाकर योगी आया है".
इसे भी पढ़े-सीएम योगी का बड़ा ऐलान, यूपी में दीपावली पर उज्जवला लाभार्थियों को फ्री में मिलेगा एक गैस सिलेंडर