मेरठ: जिले की पुलिस ने हॉटस्पॉट इलाके में एक अनोखे अंदाज में बुजुर्ग दंपति की 50वीं सालगिरह मनाई. पुलिस का यह अंदाज देखकर आसपास के लोग आश्चर्यचकित हो गए. पुलिसकर्मी गाड़ी और फैंटम को गुब्बारों से सजाकर उनके घर पहुंचे और केक भेंट कर बधाई दी. इसके बाद उन्होंने केक काटकर जश्न मनाया.
पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग दंपति की मनाई सालगिरह
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के शारदा रोड स्थित एक हॉटस्पॉट क्षेत्र में बुजुर्ग दंपति की 50वीं सालगिरह थी. एसएचओ सुभाष अत्री ने बताया कि किसी ने उनको यह सूचना दी थी और यह कहा था कि हॉटस्पॉट होने के कारण यह बुजुर्ग दंपत्ति अपनी शादी की 50वीं सालगिरह नहीं मना पा रहे, जिसका इन्हें बेसब्री से इंतजार था.
पुलिस ने घर जाकर दी बधाई
इसके बाद एसएचओ सुभाष अत्री अपनी टीम के शारदा रोड स्थित एक हॉटस्पॉट के लिए निकल पड़े. कुछ देर बाद एसएचओ गाड़ी में गुब्बारे लगाकर उनके घर पहुंच गए. दरवाजे की घंटी बजाई तो घर के अंदर से बुजुर्ग दंपति बाहर निकले. इसके बाद एसएचओ सुभाष अत्री ने दंपति को बधाई दी और केक सौंपा. इस दौरान बुजुर्ग दंपति के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिली.
इस दिन को नहीं भूल पाएंगे
बुजुर्ग दंपति का कहना है कि आज हमारे जीवन का सबसे बड़ा दिन है. उन्हें नहीं पता कि पुलिस उनके यहां कैसे पहुंची, लेकिन यह उनके लिए सरप्राइस था. उनका कहना है कि 50 साल में आज तक उनकी शादी की सालगिरह कभी ऐसी नहीं मनाई गई. लॉकडाउन के अवसर पर पुलिस ने शादी की सालगिरह को यादगार बना दिया. उनका कहना है कि इन दिन को हम लोग नहीं भूल पाएंगे.