ETV Bharat / state

मेरठ: आईपीएल में सट्टा लगाने वाले दो सट्टेबाज गिरफ्तार

यूपी के मेरठ जिले में पुलिस ने सट्टा लगाने वाले दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक सट्टा थाना सदर बाजार क्षेत्र के न्यू मार्केट में एक फोटो स्टेट की दुकान में लगाया जा रहा था.

etv bharat
सट्टेबाज गिरफ्तार.
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 7:39 PM IST

मेरठ: आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाने वालों दो सट्टेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन और नकदी बरामद किया है. सट्टेबाज ये सट्टा का खेल एक फोटो स्टेट की दुकान में बैठकर खेल रहे थे.

पुलिस के मुताबिक थाना सदर बाजार क्षेत्र के न्यू मार्केट में एक फोटो स्टेट की दुकान में सट्टा लगाया जा रहा था. चेकिंग के दौरान पुलिस ने न्यू मार्केट स्थित उदित नाम के एक व्यक्ति की दुकान के अंदर दो व्यक्ति आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे थे. पुलिस ने यहां से तीन मोबाइल फोन, दो कैलकुलेटर, क्रिकेट एक्सचेंज सॉफ्टवेयर और 213400 रुपये नगद बरामद किए हैं. पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम उदित पोपली और सुमित खन्ना हैं. फरार व्यक्ति का नाम पीयुष है. सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

एएसपी ईरज राजा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद अहम जानकारी हाथ लगी है. गिरफ्तार आरोपियों ने कुछ बुकियों के बारे में भी जानकारी दी है. जानकारी के आधार पर बुकियों की गिरफ्तारी के लिए अलग से टीमें गठित की गई हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो व्हाट्सएप और लैपटॉप के माध्यम से आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाते हैं.

मेरठ: आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाने वालों दो सट्टेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन और नकदी बरामद किया है. सट्टेबाज ये सट्टा का खेल एक फोटो स्टेट की दुकान में बैठकर खेल रहे थे.

पुलिस के मुताबिक थाना सदर बाजार क्षेत्र के न्यू मार्केट में एक फोटो स्टेट की दुकान में सट्टा लगाया जा रहा था. चेकिंग के दौरान पुलिस ने न्यू मार्केट स्थित उदित नाम के एक व्यक्ति की दुकान के अंदर दो व्यक्ति आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे थे. पुलिस ने यहां से तीन मोबाइल फोन, दो कैलकुलेटर, क्रिकेट एक्सचेंज सॉफ्टवेयर और 213400 रुपये नगद बरामद किए हैं. पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम उदित पोपली और सुमित खन्ना हैं. फरार व्यक्ति का नाम पीयुष है. सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

एएसपी ईरज राजा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद अहम जानकारी हाथ लगी है. गिरफ्तार आरोपियों ने कुछ बुकियों के बारे में भी जानकारी दी है. जानकारी के आधार पर बुकियों की गिरफ्तारी के लिए अलग से टीमें गठित की गई हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वो व्हाट्सएप और लैपटॉप के माध्यम से आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.