मेरठ : जिले के बृह्मपुरी इलाके के माता का बाग बागडियान में एक युवक ने 8 मार्च काे एक बछिया (गौवंश) के साथ कुकर्म किया था. आराेपी मोहल्ले का ही रहने वाला है. जानकारी हाेने पर पशु पालक ने आरोपी के खिलाफ बृह्मपुरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. केस दर्ज हाेने के बाद आराेपी फरार हाे गया था. पुलिस ने शनिवार काे आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया. उसे जेल भेज दिया गया है.
थाना बृह्मपुरी पुलिस के अनुसार मोहल्ले के वीरू पुत्र नत्थल ने पड़ोसी की 17 दिन की बछिया के साथ कुकर्म किया था. जानकारी हाेने पर पशु पालक ने बृह्मपुरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. पशु पालक ने आराेपी की गिरफ्तारी की मांग की थी. मामला 8 मार्च का है. इस घटना के बाद गांव के लोगों ने भी नाराजगी जताते हुए आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने आराेपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था.
मुकदमा दर्ज हाेने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया था. पुलिस लगातार आराेपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी. कई दिनों से आरोपी पुलिस काे चकमा दे रहा था. शनिवार काे मुखबिर ने आरोपी के बारे में सटीक जानकारी दे दी. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया. इसके बाद पुलिस ने आराेपी वीरू काे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे काेर्ट में पेश किया. यहां से उसे जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें : Atiq Ahmed ने सांसद रहते हुए मायवती को लिखा था पत्र, माफिया का मेरठ कनेक्शन आया सामने