ETV Bharat / state

कैफे की आड़ में चल रहा था हुक्का बार, युवती समेत 9 लोग गिरफ्तार - हुक्का बार में छापा

उत्तर प्रदेश के मेरठ में कैफे और रेस्टोरेंट के आड़ में अवैध रूप से हुक्का बार चलाया जा रहा था. गुरुवार को पुलिस ने इस कैफे में छापा मारा. मौके से एक युवती समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

कश लगाते युवती समेत 9 गिरफ्तार
कश लगाते युवती समेत 9 गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 11:10 AM IST

मेरठ: जिले के थाना बाजार इलाके में पुलिस ने गुरुवार देर रात एक कैफे में छापा मारा. इस कैफे में अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन हो रहा था. जहां नशीले कश लगाने के लिए युवक-युवतियां पहुंचते थे. छापे के दौरान पुलिस ने कश लगाते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें एक और 8 युवक शामिल हैं.

कैफे की आड़ में चल रहा था हुक्का बार
थाना सदर बाजार इलाके के हनुमान चौक के नैंसी रोड पर इंद्रवीर सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने घर का ग्राउंड फ्लोर करीब 4 साल पहले पूर्व में रहे दारोगा के बेटे अनिकेत को 40 हजार रुपये महीना किराए पर दिया था. जहां दारोगा का बेटा हुकप नाम से कैफे और रेस्टोरेंट चला रहा था. अनिकेत ने रुड़की रोड के अमन विहार निवासी नवीन के साथ पार्टनरशिप में कैफे चलाया था. जहां आए दिन युवक और युवतियों का आना जाना लगा रहता था. ज्यादातर युवा शाम को कैफे पर पहुंचते थे.

युवती समेत 9 गिरफ्तार
करीब दो माह से कैफे में अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन किया जा रहा था. इसकी शिकायत पर एसपी सिटी विनीत भटनागर के निर्देशन में इंस्पेक्टर सदर बाजार बिजेंद्र राणा ने गुरुवार को कैफे में छापेमारी की. कैफे और रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार चलता हुआ पाया गया. जहां एक युवती समेत पांच ग्राहक हुक्के में नशे के कश लगा रहे थे. पुलिस ने मौके से एक युवती समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने की कार्रवाई
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि हुक्का बार सील कर दिया गया है. पकड़े गए सभी आरोपितों और बार संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और हुक्का भी बरामद किया है. गिरफ्तार युवती को परिजनों के सपुर्द कर दिया गया है.

मेरठ: जिले के थाना बाजार इलाके में पुलिस ने गुरुवार देर रात एक कैफे में छापा मारा. इस कैफे में अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन हो रहा था. जहां नशीले कश लगाने के लिए युवक-युवतियां पहुंचते थे. छापे के दौरान पुलिस ने कश लगाते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें एक और 8 युवक शामिल हैं.

कैफे की आड़ में चल रहा था हुक्का बार
थाना सदर बाजार इलाके के हनुमान चौक के नैंसी रोड पर इंद्रवीर सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने घर का ग्राउंड फ्लोर करीब 4 साल पहले पूर्व में रहे दारोगा के बेटे अनिकेत को 40 हजार रुपये महीना किराए पर दिया था. जहां दारोगा का बेटा हुकप नाम से कैफे और रेस्टोरेंट चला रहा था. अनिकेत ने रुड़की रोड के अमन विहार निवासी नवीन के साथ पार्टनरशिप में कैफे चलाया था. जहां आए दिन युवक और युवतियों का आना जाना लगा रहता था. ज्यादातर युवा शाम को कैफे पर पहुंचते थे.

युवती समेत 9 गिरफ्तार
करीब दो माह से कैफे में अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन किया जा रहा था. इसकी शिकायत पर एसपी सिटी विनीत भटनागर के निर्देशन में इंस्पेक्टर सदर बाजार बिजेंद्र राणा ने गुरुवार को कैफे में छापेमारी की. कैफे और रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार चलता हुआ पाया गया. जहां एक युवती समेत पांच ग्राहक हुक्के में नशे के कश लगा रहे थे. पुलिस ने मौके से एक युवती समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने की कार्रवाई
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि हुक्का बार सील कर दिया गया है. पकड़े गए सभी आरोपितों और बार संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और हुक्का भी बरामद किया है. गिरफ्तार युवती को परिजनों के सपुर्द कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.