मेरठ: जिले में पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ये अपनी शान-शौकत और गर्लफ्रेंड के खर्चे पूरे करने के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. ये खुलासा एसएसपी अजय साहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. इंचोली पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार लुटेरे छात्रों को गिरफ्तार किया. चारों आरोपी मेरठ में किराए के फ्लैट में रह रहे थे.
पुलिस की गिरफ्त में लुटेरे
- साइबर सेल और इंचौली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
- चारों आरोपी मेरठ जिले के रहने वाले हैं.
- आरोपियों के कब्जे से चार तमंचे, कारतूस, लूट की स्विफ्ट डिजायर कार, दो बाइक और एक स्कूटी सहित नौ मोबाइल भी बरामद हुए हैं.
- पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट की लगभग एक दर्जन घटनाओं में अपना हाथ होना स्वीकार किया है.
- एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि बदमाशों के निशाने पर कम उम्र के बच्चे, अधेड़ और शराबी रहते थे.
- बदमाशों ने टीपी नगर क्षेत्र में भाजपा नेता के भतीजे आशीष सिंघल से भी लूट की घटना को अंजाम दिया था.
इसे भी पढ़ें - लखनऊ: प्रधान के बेटे की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
आरोपी सुनसान रास्ते पर खड़े होकर अपना शिकार तलाशते थे. इसके बाद बाइक या स्कूटी से पीछा करके पीड़ित को टक्कर मार कर गिरा देते थे और उससे लूट के बाद फरार हो जाते थे. चारों आरोपी शातिर लुटेरे हैं. उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
- अजय साहनी, एसएसपी