मेरठ: जनपद में CAA और NRC को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को भड़काने में पीएफआई और एसडीपीआई का हाथ है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक मेरठ ने दी. उन्होंने यह भी बताया कि हिंसा भड़काने के आरोप में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के दो पदाधिकारियों को गिरफ्तार भी किया गया है. इसके साथ ही एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष नूर हसन और ड्राइवर मुईद हाशमी को भी गिरफ्तार किया गया है. थाना नौचंदी पुलिस ने इनको गिरफ्तार किया है.
हिंसा के लिए जिम्मेदारों की तलाश में पुलिस
पुलिस की जांच में भड़काऊ और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. इस सबका खुलासा हिंसा के दौरान के कॉल रिकॉर्ड से हुआ है.
यूपी के मेरठ में थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के ट्यूबवेल चौराहे पर पुलिस पर लाइव फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ है. CAA को लेकर जनपद में पिछले दिनों हुई हिंसा में उपद्रवियों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो के आधार पर पुलिस ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी की है.