मेरठ: यूपी के सबसे पुराने सेंट जॉन्स चर्च में धूमधाम से क्रिसमस का पर्व मनाया गया. यह चर्च लगभग 200 साल पुरानी है और आज भी लोग इस चर्च में धूमधाम से क्रिसमस का पर्व मनाते हैं. चर्च में उपस्थित लोगों ने मोमबत्ती जलाकर यीशु से प्रार्थना की.
- पूरी दुनिया में क्रिसमस की धूम मची हुई है.
- प्रभु यीशु के जन्म के साथ ही कल रात से ही गिरिजाघरों में प्रार्थनाएं शुरू हो गईं.
- प्यार और पवित्रता का संदेश देने वाला यह त्योहार सबसे पहले रोम में 336 ईसवी में मनाया गया था.
- सेंट जॉन्स चर्च यूपी का सबसे पुराना लगभग 200 साल पुराना चर्च है.
- लोगों ने यीशु की तस्वीर के आगे मोमबत्ती जलाकर प्रार्थनाएं की.
इसे भी पढ़ें:- अयोध्या: क्रिसमस पर CMI गिरजाघर की विशेष पहल, कुष्ठ रोगियों के लिए है खास व्यवस्था