मेरठः कोरोना पॉजिटिव मिले दवा सप्लायर व्यक्ति के गांव पनवाड़ी को डीएम ने मंगलवार को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया. इस गांव के एक मोहल्ले को पूरी तरह सील कर दिया गया है. लोगों से घर के अंदर ही रहने की अपील की गई है. इसके अलावा गांव के अन्य लोगों को भी बिना वजह घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है.
16 लोगों को किया गया क्वारंटाइन
कोरोना पॉजिटिव के परिवार के 11 और 4 पड़ोसियों को क्वारंटाइन किया गया है. वहीं एक युवक भराला गांव से क्वारंटाइन किया गया है, यह युवक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के साथ मेडिकल स्टोर पर काम करता था. इन सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए. वहीं डीएम द्वारा पनवाड़ी गांव को हॉटस्पॉट घोषित किये जाने के बाद पहुंची थाना दौराला पुलिस ने कोरोना पॉजिटव के मोहल्ले को पूरी तरह सील कर दिया.
थाना प्रभारी समेत चार पुलिस कर्मियों ने दिये सैंपल
थाना दौराला प्रभारी ने भी अपना सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए दिया है. इंस्पेक्टर के अलावा उनकी सरकारी गाड़ी के चालक और दो पुलिस कर्मियों ने भी कोरोना जांच के लिए अपने सैंपल दिये हैं. बताया गया कि दौराला सीएचसी के माध्यम से मंगलवार को 100 से अधिक सैंपल लिए गए.