ETV Bharat / state

ईमानदारी की मिसाल, पुलिस को सौंपा लाखों रुपये और गहनों से भरा बैग

यूपी के मेरठ में एख शख्स ने रुपये और सोने-चांदी से भरे बैग को पुलिस को सौंप कर ईमानदारी की मिशाल पेश की है. बैग में 12 लाख रुपये कैश और 25 लाख से ज्यादा के जेवरात भरे हुए थे.

प्रशांत ने लौटाया रुपयों से भरा बैग
प्रशांत ने लौटाया रुपयों से भरा बैग
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 3:57 AM IST

मेरठ: जिले के प्रशांत वर्मा ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. प्रशांत ने घर की छत पर मिले गद्दा व्यापारी के घर से चोरी हुए लाखों रुपये वापस लौटाकर ईमानदारी और इंसानियत की मिसाल कायम की है. प्रशांत की इस ईमानदारी की न सिर्फ पुलिस अधिकारी सराहना कर रहे हैं बल्कि जिले भर में इसकी चर्चा है. दरअसल गद्दा व्यापारी के नौकर ने 12 लाख रुपये कैश और 25 लाख से ज्यादा के हीरे, सोने-चांदी की ज्वेलरी से भरे दो बैग प्रशांत वर्मा की छत पर छिपा दिए थे. छत पर दो बैग मिलने के बाद प्रशांत ने बैग खोलकर देखा तो हैरान रह गया. प्रशांत वर्मा ने फौरन थाना सदर बाजार पुलिस को मामले की सूचना देकर दोनों बैग पुलिस को सौंप दिए.

एक व्यक्ति ने पेश की ईमानदारी की मिशाल
गद्दा व्यापारी के घर हुई चोरी


एएसपी डॉ ईरज राजा ने बताया कि तीन दिन पहले थाना सदर बाजार इलाके के नामचीन गद्दा व्यापारी पवन सिंघल के नौकर राजू ने घर में रखे 14 लाख रुपये और सोने-चांदी, हीरे की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया. नौकर एक बैग में नगदी और दूसरे बैग में ज्वेलरी भर कर छतों के रास्ते भाग निकला. जैसे ही नौकर राजू प्रशांत वर्मा के घर की छत पर पहुंचा तो आहट सुनकर प्रशांत छत पर आ गया. नौकर राजू ने दोनों बैग छत पर एक बंद पड़े बाथरूम में छिपा दिया और फरार हो गया.

प्रशांत को छत पर मिले बैग


प्रशांत वर्मा ने बताया कि चोर के भागने के बाद उस वक्त वह नीचे कमरे में जाकर सो गया. सुबह अखबार पढ़ने के बाद प्रशांत ने अपनी छत पर आकर देखा तो बंद पड़ी बाथरूम में टूटे दरवाजे के पीछे से दो बैग मिले. बैग खोलकर देखा तो वह हैरान रह गया. एक बैग में 12 लाख की नकदी और दूसरे बैग में सोने-चांदी और हीरे-मोती भरे हुए थे. आनन-फानन में प्रशांत वर्मा ने पुलिस को फोन कर नकदी और सामान मिलने की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस दोनों बैग कब्जे में लेकर थाने ले आई.

ईमानदारी की वजह से हुआ खुलासा


एएसपी डॉ ईरज राजा ने बताया कि गद्दा व्यापारी पवन सिंघल के घर हुई बड़ी चोरी से पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ था. सूचना मिलते ही देर रात चोर की तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. प्रशांत की वजह से इस घटना का खुलासा हो पाया. प्रशांत वर्मा ने ईमानदारी दिखाई और पुलिस को 12 लाख की नकदी और ज्वेलरी के दोनों बैग सौंप दिए. प्रशांत की ईमानदारी बहुत ही सराहनीय है.

मेरठ: जिले के प्रशांत वर्मा ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. प्रशांत ने घर की छत पर मिले गद्दा व्यापारी के घर से चोरी हुए लाखों रुपये वापस लौटाकर ईमानदारी और इंसानियत की मिसाल कायम की है. प्रशांत की इस ईमानदारी की न सिर्फ पुलिस अधिकारी सराहना कर रहे हैं बल्कि जिले भर में इसकी चर्चा है. दरअसल गद्दा व्यापारी के नौकर ने 12 लाख रुपये कैश और 25 लाख से ज्यादा के हीरे, सोने-चांदी की ज्वेलरी से भरे दो बैग प्रशांत वर्मा की छत पर छिपा दिए थे. छत पर दो बैग मिलने के बाद प्रशांत ने बैग खोलकर देखा तो हैरान रह गया. प्रशांत वर्मा ने फौरन थाना सदर बाजार पुलिस को मामले की सूचना देकर दोनों बैग पुलिस को सौंप दिए.

एक व्यक्ति ने पेश की ईमानदारी की मिशाल
गद्दा व्यापारी के घर हुई चोरी


एएसपी डॉ ईरज राजा ने बताया कि तीन दिन पहले थाना सदर बाजार इलाके के नामचीन गद्दा व्यापारी पवन सिंघल के नौकर राजू ने घर में रखे 14 लाख रुपये और सोने-चांदी, हीरे की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया. नौकर एक बैग में नगदी और दूसरे बैग में ज्वेलरी भर कर छतों के रास्ते भाग निकला. जैसे ही नौकर राजू प्रशांत वर्मा के घर की छत पर पहुंचा तो आहट सुनकर प्रशांत छत पर आ गया. नौकर राजू ने दोनों बैग छत पर एक बंद पड़े बाथरूम में छिपा दिया और फरार हो गया.

प्रशांत को छत पर मिले बैग


प्रशांत वर्मा ने बताया कि चोर के भागने के बाद उस वक्त वह नीचे कमरे में जाकर सो गया. सुबह अखबार पढ़ने के बाद प्रशांत ने अपनी छत पर आकर देखा तो बंद पड़ी बाथरूम में टूटे दरवाजे के पीछे से दो बैग मिले. बैग खोलकर देखा तो वह हैरान रह गया. एक बैग में 12 लाख की नकदी और दूसरे बैग में सोने-चांदी और हीरे-मोती भरे हुए थे. आनन-फानन में प्रशांत वर्मा ने पुलिस को फोन कर नकदी और सामान मिलने की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस दोनों बैग कब्जे में लेकर थाने ले आई.

ईमानदारी की वजह से हुआ खुलासा


एएसपी डॉ ईरज राजा ने बताया कि गद्दा व्यापारी पवन सिंघल के घर हुई बड़ी चोरी से पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ था. सूचना मिलते ही देर रात चोर की तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. प्रशांत की वजह से इस घटना का खुलासा हो पाया. प्रशांत वर्मा ने ईमानदारी दिखाई और पुलिस को 12 लाख की नकदी और ज्वेलरी के दोनों बैग सौंप दिए. प्रशांत की ईमानदारी बहुत ही सराहनीय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.