मेरठः जिले की कानून व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है. कहीं बेखौफ बदमाश लूट, हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, तो कहीं आपसी विवाद में खूनी संघर्ष में गोलियां चल रही हैं. ताजा मामला मेरठ के थाना फलावदा इलाके के कुंडा गांव का है. जहां मंगलवार देर रात जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. मारपीट के बाद लाठी डंडे और ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई. फायरिंग में गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि मवाना निवासी यशपाल ने कुंडा गांव में दस बीघा जमीन खरीदी हुई थी. जानकारी के मुताबिक लंबे समय से इस जमीन पर सोमपाल पुत्र तेज सिंह का कब्जा चला आ रहा है. गांव के ही मतहताब ने यशपाल से 10 बीघा जमीन को खरीद लिया है. मंगलवार आधी रात करीब साढ़े बारह बजे मेहताब जमीन पर कब्जा करने के लिए ट्रैक्टर लेकर पहुंचे थे. जब इसकी भनक सोमपाल को लगी तो वो भी परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गया. जहां जुताई करने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते कहासुनी भयंकर मारपीट में तब्दील हो गई. जिसके बाद महताब पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी. जिसमें सोमपाल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मोहित, लवकुश समेत कई लोग घायल हो गए. घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण घरों में दुबक गए. ग्रामीणों में खूनी संघर्ष की जानकारी से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
इसे भी पढ़ें- नियम तोड़कर बना कानून का रखवाला, पकड़ी गई जालसाजी अब जेल की खानी होगी हवा
मौके पर पहुंचे एसपी देहात केशव कुमार और सीओ उदय प्रताप सिंह ने घटना स्थल का जायजा लिया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में झगड़े के बाद फायरिंग हुई है. इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. मृतक किसान के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर पर मुकदमा लिखा जा रहा है. पुलिस इस बात की तस्दीक करने में लगी है कि रात के अंधेरे में गोली किसने चलाई है. उसकी पहचान होने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.