ETV Bharat / state

RAF का 29वां स्थापना दिवस: धैर्य के साथ साहस ही आरएएफ की विशेषता: नित्यानन्द राय, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री

रैपिड एक्शन फोर्स के 29वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर मंच से बोलते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक आरएएफ ने आवश्यकता पड़ने पर बेहतर प्रदर्शन किया है.

RAF का 29वां स्थापना दिवस
RAF का 29वां स्थापना दिवस
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 10:42 PM IST

मेरठ: रैपिड एक्शन फोर्स का आज 29वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर मेरठ में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने साहसी अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृहमंत्री को आरएएफ पर पूरा भरोसा है. धैर्य के साथ साहस ही आरएएफ की विशेषता है.

रैपिड एक्शन फोर्स की 29वीं वर्षगांठ के अवसर पर मेरठ के 108 बटालियन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर परेड का आयोजन किया गया. परेड में मेरठ की बटालियन के अलावा अन्य अलग-अलग वाहिनियों की टोलियों ने भी भाग लिया. इस मौके पर मंच से बोलते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक आरएएफ ने आवश्यकता पड़ने पर बेहतर प्रदर्शन किया है. केंद्रीय गृहराज्य मंत्री ने कहा कि जिस तरह रैपिड एक्शन फोर्स 108 रेपो ने देश के बाहर के कई देशों को प्रशिक्षण देकर भारत का मान बढ़ाया है वो तारीफ के काबिल है. उन्होंने बताया कि आरएएफ NDRF की तर्ज पर बचाव एवं राहत कार्य भी करेगा.

RAF का 29वां स्थापना दिवस

इस मौके पर सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह ने कहा कि आरएएफ किसी भी आपात स्थिति में बचाव और कार्य करने में सबसे आगे है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में CRPF ने अपने सभी अंगों को देश की आंतरिक सुरक्षा और देश की शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए गठित किया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब भी देश के किसी भी राज्य को जरूरत होती है तो CRPF ने अपना योगदान तो दिया ही है साथ ही सफलता भी हासिल की है.

मेरठ: रैपिड एक्शन फोर्स का आज 29वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर मेरठ में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने साहसी अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृहमंत्री को आरएएफ पर पूरा भरोसा है. धैर्य के साथ साहस ही आरएएफ की विशेषता है.

रैपिड एक्शन फोर्स की 29वीं वर्षगांठ के अवसर पर मेरठ के 108 बटालियन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर परेड का आयोजन किया गया. परेड में मेरठ की बटालियन के अलावा अन्य अलग-अलग वाहिनियों की टोलियों ने भी भाग लिया. इस मौके पर मंच से बोलते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक आरएएफ ने आवश्यकता पड़ने पर बेहतर प्रदर्शन किया है. केंद्रीय गृहराज्य मंत्री ने कहा कि जिस तरह रैपिड एक्शन फोर्स 108 रेपो ने देश के बाहर के कई देशों को प्रशिक्षण देकर भारत का मान बढ़ाया है वो तारीफ के काबिल है. उन्होंने बताया कि आरएएफ NDRF की तर्ज पर बचाव एवं राहत कार्य भी करेगा.

RAF का 29वां स्थापना दिवस

इस मौके पर सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह ने कहा कि आरएएफ किसी भी आपात स्थिति में बचाव और कार्य करने में सबसे आगे है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में CRPF ने अपने सभी अंगों को देश की आंतरिक सुरक्षा और देश की शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए गठित किया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब भी देश के किसी भी राज्य को जरूरत होती है तो CRPF ने अपना योगदान तो दिया ही है साथ ही सफलता भी हासिल की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.