मेरठ: दिल्ली से देहरादून या फिर हरिद्वार जाने के लिए एक जुलाई से सफर अब महंगा हो जाएगा. आप चाहे अपने निजी वाहन से जाएं या फिर रोडवेज की बस से बढ़ा हुआ किराया तो देना ही होगा. ये बढ़ा हुआ किराया टोल के रूप में होगा.
एनएचएआई(NHAI) ने टोल टैक्स की बढ़ी दरें लागू कर दी हैं, जो कि एक जुलाई से प्रभावी होंगी. कोरोना संक्रमण के चलते पिछले साल एनएचएआई ने टोल टैक्स की दरें नहीं बढ़ाई थी, लेकिन इस बार एनएचएआई ने कुछ दिन पहले ही टोल टैक्स की दरों को बढ़ाने के संकेत दिए थे. इन संकेतों के बाद टोल प्लाजा के अधिकारी एनएचएआई के निर्देशों का इंतजार कर रहे थे. शनिवार की रात एनएचएआई ने नई दरें लागू कर दी हैं, जो कि एक जुलाई से प्रभावी होंगी.
एक जुलाई से अब दिल्ली से देहरादून या हरिद्वार जाने के लिए टोल पर बढ़ी दर से टैक्स देना होगा. एनएचएआई ने इस बार भी पांच से 40 रुपये की वृद्धि की है. हालांकि लोकल वाहन चालकों को राहत दी गई है. इस वर्ष भी स्थानीय वाहन चालकों से 20 रुपये की दर ही रहेगी.
ये होंगी नई दरें
वाहन | पुरानी दर | नई दर |
कार जीप वैन | 85 रुपये | 95 रुपये |
हल्के वाणिज्य वाहन | 155 रुपये | 165 रुपये |
ट्रक व बस | 310 रुपये | 335 रुपये |
मल्टी एक्सल वाहन | 500 रुपये | 540 रुपये |