मेरठः मुजफ्फरनगर के दो विधायकों का मेरठ शहर में भव्य स्वागत किया गया. दरअसल विधायक कपिल देव अग्रवाल और विजय कश्यप को उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है. शनिवार को मेरठ में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया और दोनों मंत्रियों ने रोड-शो भी किया.
मीडिया से बातचीत करते हुए कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि कौशल विकास के तहत प्रदेश के हर नौजवान को रोजगार दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि आजम खान और ओवेसी जैसे लोग अपना अस्तित्व बचाये रखने के लिए मीडिया के माध्यम से निगेटिविटी फैला रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः- मेरठ: सड़कों पर नमाज न पढ़ने के फरमान को लोगों ने किया स्वीकार
इसके आलावा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर की मुलाकात को व्यर्थ बताया. उन्होंने कहा की अखिलेश यादव के लोग ही उनसे खिसककर भाजपा को सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं मुजफ्फरनगर से विधायक और नव निर्वाचित मंत्री विजय कश्यप ने भी कहा कि अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर की मुलाकात से अब कुछ नहीं होगा. जनता भाजपा के साथ है.