ETV Bharat / state

मंदबुद्धि महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या, तेजाब से चेहरा जलाकर नाले में फेंका शव - मेरठ में मानसिक विक्षिप्त महिला की हत्या

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शुक्रवार को लापता महिला का शव पड़ा मिला. शव की शिनाख्त होने के बाद परिजनों ने दुष्कर्म और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

मेरठ
मेरठ
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 11:03 PM IST

मेरठ: जिले के थाना भावनपुर इलाके के गांव मेदपुर में एक मंदबुद्धि महिला की हत्या कर दी गई . हत्यारों ने महिला की पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर तेजाब डालकर जला दिया. महिला की हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजन व ग्रामीण दुष्कर्म की भी बात कह रहे हैं. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले मंदबुद्धि महिला घर से गायब हो गई थी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल पति की तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा जा रहा है.

14 साल पहले शादी
आपको बता दें कि थाना जानी इलाके के एक गांव निवासी महिला की शादी 14 साल पहले थाना भावनपुर थाना इलाके के गांव में हुई थी. जानकारी के मुताबिक शादी के बाद महिला दिमागी रूप से बीमार हो गई थी. उसका मानसिक संतुलन खो गया था. गुरुवार की शाम मेदपुर-लड़पुरा मार्ग पर एक गन्ने के खेत के पास महिला का शव नाले में पड़ा मिला. उसका चेहरा बुरी तरह झुलसा हुआ था. देखने से प्रतीत हो रहा था कि पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर तेजाब डाला गया है.

इसे भी पढ़ेंः अस्पताल की व्यवस्था चरमराई, मरीज को खरीदनी पड़ी चारपाई


पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम के वक्त गेहूं की कटाई कर रही महिलाओं ने शव को देखा था. महिलाओं ने ग्रामीणों को शव पड़े होने जानकारी दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने यूपी-112 पर महिला का शव पड़े होने के बारे में बताया. सूचना मिलते ही भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला के पति ने शव की पहचान की है. परिजनों का आरोप है कि महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर शव नाले में फेंका गया है. आरोपियों ने शव की पहचान छिपाने के लिए चेहरे को तेजाब से जलाया है.

जांच में जुटी पुलिस
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम को एक महिला का शव मिला था. जिसके चेहरा तेजाब से जला हुआ था. महिला के पति ने पैरों से उसकी पहचान की है. महिला के पति ने शव मिलने की तहरीर दी है. बताया जा रहा है कि मंदबुद्धि होने की वजह से महिला एक या दो दिन को घर से निकल जाती थी और उसके बाद वापस लौट आती थी. दो दिनों से महिला के लापता होने पर उसकी तलाश की जा रही थी. महिला के शव को देख कर प्रतीत होता है कि उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या की गई है.

मेरठ: जिले के थाना भावनपुर इलाके के गांव मेदपुर में एक मंदबुद्धि महिला की हत्या कर दी गई . हत्यारों ने महिला की पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर तेजाब डालकर जला दिया. महिला की हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजन व ग्रामीण दुष्कर्म की भी बात कह रहे हैं. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले मंदबुद्धि महिला घर से गायब हो गई थी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल पति की तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा जा रहा है.

14 साल पहले शादी
आपको बता दें कि थाना जानी इलाके के एक गांव निवासी महिला की शादी 14 साल पहले थाना भावनपुर थाना इलाके के गांव में हुई थी. जानकारी के मुताबिक शादी के बाद महिला दिमागी रूप से बीमार हो गई थी. उसका मानसिक संतुलन खो गया था. गुरुवार की शाम मेदपुर-लड़पुरा मार्ग पर एक गन्ने के खेत के पास महिला का शव नाले में पड़ा मिला. उसका चेहरा बुरी तरह झुलसा हुआ था. देखने से प्रतीत हो रहा था कि पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर तेजाब डाला गया है.

इसे भी पढ़ेंः अस्पताल की व्यवस्था चरमराई, मरीज को खरीदनी पड़ी चारपाई


पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम के वक्त गेहूं की कटाई कर रही महिलाओं ने शव को देखा था. महिलाओं ने ग्रामीणों को शव पड़े होने जानकारी दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने यूपी-112 पर महिला का शव पड़े होने के बारे में बताया. सूचना मिलते ही भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला के पति ने शव की पहचान की है. परिजनों का आरोप है कि महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर शव नाले में फेंका गया है. आरोपियों ने शव की पहचान छिपाने के लिए चेहरे को तेजाब से जलाया है.

जांच में जुटी पुलिस
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम को एक महिला का शव मिला था. जिसके चेहरा तेजाब से जला हुआ था. महिला के पति ने पैरों से उसकी पहचान की है. महिला के पति ने शव मिलने की तहरीर दी है. बताया जा रहा है कि मंदबुद्धि होने की वजह से महिला एक या दो दिन को घर से निकल जाती थी और उसके बाद वापस लौट आती थी. दो दिनों से महिला के लापता होने पर उसकी तलाश की जा रही थी. महिला के शव को देख कर प्रतीत होता है कि उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.