मेरठः भावनपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते 307 के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस पूरे मामले में दो लोगों को हिरासत में भी ले लिया है.
क्या है पूरा मामला
- रविवार को दरोगा विजेंद्र एक कॉन्स्टेबल को साथ लेकर कोल्हू स्वामी और 307 के आरोपी धीरू को पकड़ने गए थे.
- धीरू पर आरोप था कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर विजय सिंह की पोती के प्रेम प्रसंग के पोस्टर गांव में चस्पा किए थे.
- पोस्टर लगने के बाद दोनों पक्षों में फायरिंग हुई थी, इस मामले में पुलिस ने मोनू को जेल भेज दिया था.
- इसी मामले में पुलिस धीरू और रवि की धरपकड़ के प्रयास कर रही थी.
- पुलिस दबिश डालने पहुंची, तो विजय सिंह पक्ष के लोग हाथों में हथियार लिए हुए थे.
- पुलिस को देखकर कोल्हू स्वामी धीरू भागने लगा, जिसके बाद विजय सिंह पक्ष ने उनका पीछा किया और उस पर गोली चला दी.
- गोली लगने से घायल धीरू गन्ने की खेत में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला.
- पुलिस घायल धीरू को इलाज के लिए अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हो गई.
- पुलिस ने विजय सिंह पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और विजय सिंह और मुकेश को जेल भेज दिया है.
पढ़ें- गुजरात बीजेपी नेता जयंतीलाल भानुशाली हत्याकांड में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार
भावनपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते 307 के मुकदमे में आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक के परिजनों से तहरीर ली गई है, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-अविनाश पांडेय, एसपी देहात