मेरठः जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शहर के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज को भी अलर्ट कर दिया है. इस कॉलेज को कोविड-19 के लिए लेवल-1 अस्पताल बनाया गया है. 130 बैड वाले इस लेवल-1 अस्पताल में जिस स्टाफ की डयूटी लगायी गई थी अब उन्हें 24 घंटे की पूर्व सूचना पर अगले 28 दिनों तक डयूटी के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है.
130 बैड की व्यवस्था है इस लेवल-1 अस्पताल में
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या को देखते हुए अब मुलायम सिंह यादव निजी मेडिकल कॉलेज को भी अलर्ट कर दिया गया है. इस कॉलेज के अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग ने 130 बैड का लेवल-1 कोविड अस्पताल बनाया हुआ है. अभी तक एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज और पांचली सामुदायिक केंद्र को बनाए गए लेवल-1 अस्पताल में ही कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है लेकिन अब मुलायम सिंह यादव अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
टीम-ए के लीडर को दिये निर्देश
स्वास्थ्य विभाग ने लेवल-1 मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उन सभी 25 डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को जिनकी यहां डयूटी लगी है, प्रत्येक दशा में 24 घंटे पूर्व मिली सूचना के बाद अगले 28 दिनों तक एक्टिव और पैसिव डयूटी के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है. इसके लिए टीम ए के लीडर डॉ. कपिल धामा को मुलायम सिंह यादव मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डॉ.आरके सिरोहा से पूरा सामंजस्य बनाए रखने के निर्देश दिये गए हैं.
संक्रमण के नए मामले सामने आने से मचा है हड़कंप
तीन नए मामले सामने आने से मेरठ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 85 पहुंच गई हैं. इन तीन नए मामलों के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है. दरअसल तीन पॉजिटिव मामलों में से दो केस भाजपा महानगर अध्यक्ष के करीबी भाजपा नेता और उसके भाई के हैं. यह भाजपा नेता महानगर अध्यक्ष के साथ मोदी रसोई से लेकर अन्य कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से साथ रहा है. इन कार्यक्रमों में सांसद और भाजपा विधायक के अलावा कई अधिकारी भी शामिल रहे हैं. महानगर अध्यक्ष के करीबी नेता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अधिकतर भाजपा नेताओं ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. महानगर अध्यक्ष अपने परिवार के साथ सुभारती अस्पताल में क्वारंटाइन किये गए हैं.
लंबी हो सकती है कि भाजपा नेता के संक्रमण की चेन
स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि यदि महानगर अध्यक्ष की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी तो फिर ये चेन काफी लंबी होगी. इसके अलावा कार्यक्रम में साथ रहे किसी अन्य में संक्रमण हुआ तो भी स्थिति चिंताजनक हो सकती है इसीलिए महानगर और उनका करीबी नेता जिस कार्यक्रम में शामिल हुए उस कार्यक्रम में शामिल लोगों को खुद ही फिलहाल अपने आपको होमक्वारंटाइन करने और स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देने के लिए कहा गया है.