मेरठ: एक ओर जहां कृषि कानूनों एवं किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस, सपा और आम आदमी पार्टी समेत सभी विपक्षी दलों ने किसान पंचायत करनी शुरू कर दी है. वहीं मेरठ से बीजेपी सांसद और किठौर विधायक का बड़ा बयान सामने आया है. जहां बीजेपी सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने किसान पंचायत करने वाली पार्टियों को इतिहास कूड़ेदान में पहुंचा दिया है.
बीजेपी सांसद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी की बुद्धिमता के चर्चे अमेरिका तक पहुंच गए हैं. सभी दलों को जनता ने पूरी तरह नकार दिया है. इसके चलते इनका वजूद खत्म हो गया है.
इतिहास के कूड़ेदान में विपक्षी पार्टियां
मंगलवार को ग्यारहवीं शताब्दी के प्रतापी शासक एवं पराक्रमी योद्धा महाराजा सुहेलदेव की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर मेरठ के राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय शहीद स्मारक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में बीजेपी सांसद राजेन्द्र अग्रवाल और कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल भी पहुंचे थे. मीडिया से बातचीत में बीजेपी नेताओं ने विपक्षी पार्टियों द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में की जा रही किसान महा पंचायत को लेकर करारा कटाक्ष किया है.
कृषि कानूनों के खिलाफ राजनीतिक किसान पंचायतों पर मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि जो पार्टियां किसान पंचायत के जरिये किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं. वे सभी पार्टियां जनता के द्वारा इतिहास के कूड़ेदान में फेंकी जा चुकी हैं. जिसके चलते न तो उनका कोई वजूद बचा है और न ही कोई जनाधार बचा है.
राहुल गांधी पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए सासंद ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के सबसे बड़े नेता हैं. उनकी बुद्धिमत्ता के चर्चे अमेरीका तक पहुंचे हुए हैं. प्रदेश की जनता ने जहां राहुल गांधी को हराया. वहीं, राष्ट्रीय लोकदल को भी जनता ने नकार दिया है. सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां इस गलतफहमी में है कि किसान पंचायत करके कुछ मिल जाएगा, लेकिन अब कुछ भी होने वाला नहीं है.
किसान आंदोलन को बताया षड्यंत्र
सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सीमाओं पर किसान आंदोलन नहीं बल्कि षडयंत्र हो रहा है. आंदोलनकारियों की रुचि नाटक करने में ज्यादा और समाधान करने में कम है. वक्त अपने आप इन सबका न्याय कर देगा और महीने डेढ़ महीने में ये आंदोलन अपने आप ही खत्म हो जाएगा.
मेरठ कैंट से बीजेपी विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने भी विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस और रालोद जैसी पार्टियों को पूरी तरह से नकार दिया है. अब इन पार्टियों की झोली में न तो वोट है और न ही जनता का साथ. इनकी झोली खाली है. आंदोलनकारियों पर बोलते हुए कहा कि जैसे शाहीनबाग का हाल हुआ था वैसे ही इस आंदोलन का हाल होने वाला है.
इसे भी पढे़ं- राम मंदिर ट्रस्ट 18 जुलाई को अयोध्या में करेगा बैठकः चंपत राय