मेरठ: जिले में कोरोना के खिलाफ अपनी डयूटी निभा रहे डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टॉफ का सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने फूल बरसाकर स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि डॉ. और पैरा मेडिकल स्टॉफ जिस तरह से इस महामारी में दिन रात मरीजों की सेवा कर रहा है, वह देश के लिए गौरव की बात है.
भाजपा सांसद ने फूल बरसाकर किया सम्मान
हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने दर्शन हॉस्पिटल के डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टॉफ का सम्मान किया. उन्होंने सभी का फूलों की वर्षा कर सम्मान किया. इसके बाद सांसद ने कोरोना योद्धा मानव सेवा समिति के तत्वधान में सफाई कर्मियों को राहत सामग्री दी.
भाजपा सांसद ने सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर की अपील
इस दौरान सांसद ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव ही इलाज है. हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहना होगा. केंद्र और प्रदेश जो गाइड लाइन जारी कर रही है, उनका पालन करना होगा. स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना से जीतना होगा. सांसद ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर न निकलें. साथ ही साथ सामाजिक दूरी बनाकर रखें.
लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी है. ऐसे में जनता को इसका पालन करना चाहिए. लॉकडाउन का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाकर रखें. ऐसा करके कोरोना से न केवल खुद को बचाया जा सकता है, बल्कि दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाया जा सकता है.
डॉ. राहुल पाराशर, चेयरमैन, दर्शन हॉस्पिटल