ETV Bharat / state

आमरण अनशन पर बैठे विधायक अतुल प्रधान के समर्थकों और पुलिस में हुई नोकझोंक

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2023, 8:15 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 8:25 PM IST

न्यूटीमा अस्पताल (Nutima Hospital in Meerut) और सपा विधायक अतुल प्रधान के बीच चल रही तकरार लगातार बढ़ती ही जा रही है. आज अतुल प्रधान के अनशन (Atul Pradhan fast in Meerut) का तीसरा दिन था. विधायक को समर्थन देने कई लोग पहुंचे. इस दौरान समर्थकों और पुलिस के बीच पुलिस की तीखी नोकझोंक हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat
सपा विधायक अतुल प्रधान और पत्नि सीमा प्रधान ने ईटीवी भारत से साझा की जानकारी

मेरठ: जिलाधिकारी कार्यालय पर बने धरना स्थल पर तीसरे दिन भी सरधना विधायक अतुल प्रधान का आमरण अनशन जारी है. वहीं, बुधवार को पुलिस और विधायक समर्थकों की नोकझोंक हो गई. बता दें कि मेरठ में निजी अस्पताल की मनमानी और ज्यादा बिल बनाने के साथ साथ मरीज ओर तीमारदारों से लूट खसोट का आरोप लगाते हुए सपा सरधना विधायक अतुल प्रधान अपने समर्थकों के साथ सोमवार से ही आमरण अनशन पर जिलाधिकारी कार्यालय के धरना स्थल पर बैठे हुए है. मंगलवार को विधायक अतुल प्रधान का जन्मदिन था. जिसके चलते परिसर में सुंदर कांड और आरती भी कराई गई थी. वहीं, भारी संख्या में समर्थकों ने पहुंचकर विधायक अतुल प्रधान को बधाई दी और उनका समर्थन भी किया था.

बुधवार की सुबह से ही जिलाधिकारी कार्यालय के धरना स्थल पर समर्थकों का तांता लगा हुआ था. लोग अपने वाहनों के साथ परिसर में आ रहे थे. वहीं, सूचना मिलते ही जिलाधिकारी कार्यालय पर आज एसपी सिटी पीयूष सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और परिसर में खड़ी प्रचार के वाहनों को हटवाने लगे. बस इसी बात पर विधायक समर्थक और पुलिस की नोकझोंक शुरू हो गई. जिसके चलते एसपी सिटी पीयूष सिंह ने समर्थकों को आड़े हाथों लिया और प्रचार वाहनों को थाना सिविल लाइन भिजवा दिया. जिसके बाद समर्थकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में हंगामा शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़े-सपा विधायक अतुल प्रधान के खिलाफ सड़कों पर डॉक्टर, बोले- सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए कर रहे प्रताड़ित

मांगें नहीं जब तक नहीं मानी जाएंगी तब तक जारी रहेगा अनशन

वहीं, विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि ये आमरण अनशन किसी को परेशान करने के लिये नही है. ये अनशन उन हॉस्पिटलों के खिलाफ है जो लूट खसोट का गढ़ बने हुए है. वह जनता से जुड़ी जरूरी मांग को लेकर आंदोलन की राह पर हैं. प्रशासन भी उनसे संपर्क में रहा है. लेकिन, जब तक उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं होता तब तक वह पीछे नहीं हटेंगे. सपा विधायक ने कहा कि बीजेपी की सरकार है, कोई नहीं सुन रहा. उन्होंने कहा कि लूट खसोट का काम ज्यादा है. विधायक ने दोहराया कि आंदोलन रुकने वाला नहीं है. लगातार आवाज उठाई जाएगी.

सपा विधायक की पत्नी सीमा प्रधान ने कलेक्ट्रेट परिसर में आज हवन किया. सीमा प्रधान पूर्व में मेरठ की जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं. सीमा प्रधान ने कहा कि वह जनमानस की लड़ाई लड़ रहे हैं और उनके परिवार में कोई भी खाना नहीं खा रहा है. क्योंकि उनके पति अनशन पर हैं. उन्हें बड़ा कष्ट हो रहा है.उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने मेरठ में खुली लूट मचाई हुई है. जब उनके पति ने इस गंभीर विषय पर बात रखी तो उनके खिलाफ कुछ लोग आ गए. उन्होंने कहा कि वह जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं और पूरे दमखम के साथ लड़ाई लड़ी जा रही है. प्रधान ने कहा कि डॉक्टरों को सदबुद्धि आए इसके लिए यह अनशन जारी है.

यह भी पढ़े-सपा विधायक अतुल प्रधान के खिलाफ चार्टशीट तैयार, अस्पताल में हंगामा और डॉक्टरों से बदसलूकी का लगा था आरोप

सपा विधायक अतुल प्रधान और पत्नि सीमा प्रधान ने ईटीवी भारत से साझा की जानकारी

मेरठ: जिलाधिकारी कार्यालय पर बने धरना स्थल पर तीसरे दिन भी सरधना विधायक अतुल प्रधान का आमरण अनशन जारी है. वहीं, बुधवार को पुलिस और विधायक समर्थकों की नोकझोंक हो गई. बता दें कि मेरठ में निजी अस्पताल की मनमानी और ज्यादा बिल बनाने के साथ साथ मरीज ओर तीमारदारों से लूट खसोट का आरोप लगाते हुए सपा सरधना विधायक अतुल प्रधान अपने समर्थकों के साथ सोमवार से ही आमरण अनशन पर जिलाधिकारी कार्यालय के धरना स्थल पर बैठे हुए है. मंगलवार को विधायक अतुल प्रधान का जन्मदिन था. जिसके चलते परिसर में सुंदर कांड और आरती भी कराई गई थी. वहीं, भारी संख्या में समर्थकों ने पहुंचकर विधायक अतुल प्रधान को बधाई दी और उनका समर्थन भी किया था.

बुधवार की सुबह से ही जिलाधिकारी कार्यालय के धरना स्थल पर समर्थकों का तांता लगा हुआ था. लोग अपने वाहनों के साथ परिसर में आ रहे थे. वहीं, सूचना मिलते ही जिलाधिकारी कार्यालय पर आज एसपी सिटी पीयूष सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और परिसर में खड़ी प्रचार के वाहनों को हटवाने लगे. बस इसी बात पर विधायक समर्थक और पुलिस की नोकझोंक शुरू हो गई. जिसके चलते एसपी सिटी पीयूष सिंह ने समर्थकों को आड़े हाथों लिया और प्रचार वाहनों को थाना सिविल लाइन भिजवा दिया. जिसके बाद समर्थकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में हंगामा शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़े-सपा विधायक अतुल प्रधान के खिलाफ सड़कों पर डॉक्टर, बोले- सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए कर रहे प्रताड़ित

मांगें नहीं जब तक नहीं मानी जाएंगी तब तक जारी रहेगा अनशन

वहीं, विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि ये आमरण अनशन किसी को परेशान करने के लिये नही है. ये अनशन उन हॉस्पिटलों के खिलाफ है जो लूट खसोट का गढ़ बने हुए है. वह जनता से जुड़ी जरूरी मांग को लेकर आंदोलन की राह पर हैं. प्रशासन भी उनसे संपर्क में रहा है. लेकिन, जब तक उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं होता तब तक वह पीछे नहीं हटेंगे. सपा विधायक ने कहा कि बीजेपी की सरकार है, कोई नहीं सुन रहा. उन्होंने कहा कि लूट खसोट का काम ज्यादा है. विधायक ने दोहराया कि आंदोलन रुकने वाला नहीं है. लगातार आवाज उठाई जाएगी.

सपा विधायक की पत्नी सीमा प्रधान ने कलेक्ट्रेट परिसर में आज हवन किया. सीमा प्रधान पूर्व में मेरठ की जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं. सीमा प्रधान ने कहा कि वह जनमानस की लड़ाई लड़ रहे हैं और उनके परिवार में कोई भी खाना नहीं खा रहा है. क्योंकि उनके पति अनशन पर हैं. उन्हें बड़ा कष्ट हो रहा है.उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने मेरठ में खुली लूट मचाई हुई है. जब उनके पति ने इस गंभीर विषय पर बात रखी तो उनके खिलाफ कुछ लोग आ गए. उन्होंने कहा कि वह जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं और पूरे दमखम के साथ लड़ाई लड़ी जा रही है. प्रधान ने कहा कि डॉक्टरों को सदबुद्धि आए इसके लिए यह अनशन जारी है.

यह भी पढ़े-सपा विधायक अतुल प्रधान के खिलाफ चार्टशीट तैयार, अस्पताल में हंगामा और डॉक्टरों से बदसलूकी का लगा था आरोप

Last Updated : Dec 6, 2023, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.