मेरठ: लॉकडाउन खुलने के बाद पूरे क्षेत्र में बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पूर्वा शेखलाल में गुरुवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक छात्रा से तीस हजार रुपये की लूट की. यह छात्रा अपनी बहन की शादी के लिए रकम निकालकर ई-रिक्शा से घर जा रही थी.
जानकारी के अनुसार सुभाषनगर निवासी स्वाति मेरठ कॉलेज में एमएससी की छात्रा है. स्वाति के अनुसार कुछ दिनों बाद उसकी बहन की शादी है, जिसके चलते गुरुवार को स्वाति अपने पिता श्रीराम के साथ ईस्टर्न कचहरी रोड स्थित पीएनबी की शाखा से कैश निकालने गई थी. बैंक से 30 हजार रुपये निकालकर स्वाति अपने पिता के साथ पैदल ही घर की ओर जा रही थी.
स्वाति का कहना है कि इसी दौरान पूर्वा शेखलाल में पीछे से सफेद रंग की बाइक पर आए दो बदमाशों ने उसके हाथ से पैसों का बैग छीन लिया. छात्रा के शोर मचाने पर कुछ लोगों ने बदमाशों का पीछा किया, मगर बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलने पर थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी ली और वायरलेस पर मैसेज देकर बदमाशों को पकड़ने के लिए चेकिंग लगवाई, लेकिन बदमाश फरार होने में कामयाब रहे. पीड़िता ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ घटना की तहरीर सिविल लाइन थाने में दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.